देश भर में थियेटर्स को ताले लगे तो फिल्मों और वेबसीरीज के शौक़ीन दर्शक OTT प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए। अब बस एक क्लिक पर दर्शकों के लिए ओटीटी पर थ्रिलर, क्राइम, संस्पेंस (Suspense) और अन्य शैली (Genre) से भरपूर कंटेंट मौजूद है। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस, थ्रिल (Thrill) और क्राइम के मकड़जाल से सनी हुई हैं।
Delhi Crime Season 2
Netflix पर रिलीज की गई वेबसीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में कुख्यात ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह की कहानी रखी गई है। सीरीज में कहानी राजधानी में लगातार बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह के बारे में हैं। गिरोह रात के समय घरों में घुसकर लूटपाट करने के बाद बेहद बेहरमी से लोगों की हत्या कर देता था। गिरोह के सदस्य वारदातों को कच्छा-बनियान पहनकर अंजाम देते थे और एक समय इनकी बड़ी दहशत थी। इस सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुगल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Criminal Justice – Adhura Sach
डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही क्रिमिनल जस्टिस सीरीज बीबीसी स्टूडियो के सहयोग से अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई है। इस बार सीरीज एक ट्विस्ट केस के साथ लौटी है, जहां एक फेमस चाइल्ड स्टार जारा आहूजा की मौत हो जाती है और इस हत्या में जारा के भाई मुकुल आहूजा ही सवालों के घेरे में है। सीरीज में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार फिर से माधव मिश्रा की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली और साथी कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Bairagee
Voot पर स्ट्रीम हो रही सीरीज बैरागी (Bairagee) की कहानी एक पुलिस स्टेशन में काम करने वाले हुली शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है। हुली शिवा बचपन से ही एक गुस्सैल बच्चे के रूप में बड़ा हुआ। इसी कड़ी में में जब हुली शिवा अपने एक पुलिसकर्मी साथी के साथ एक नए शहर में जाता है तो वहां कुछ समय बाद ऐसी परिस्थितियां बनती है; जो उसके गुस्से को भड़काता है। सिनेमैटोग्राफर विजय मिल्टन एसडी फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं। बैरागी एक सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शिवराजकुमार, धनंजय और पृथ्वी अंबर मुख्य भूमिका में हैं।
Heaven
डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर मौजूद सीरीज हेवेन एक लड़की के मर्डर केस में चलने वाली जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एनसीसी कैम्प में भाग लेने केरल जाती है। सीरीज की अधिकतर कहानी केरल के घने जंगलों में घूमती है। सीरीज में गढ़ा गया सस्पेंस अंत तक बांधे रखता है। इस फिल्म में सूरज वेंजारामुडु, एलेन्सियर ले लोपेज, विनय प्रसाद और दीपक परम्बोल मुख्य भूमिका में हैं।
Duranga
Zee5 पर मौजूद सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज दुरंगा एक मशहूर कोरियन शो फ्लावर ऑफ एविल का हिंदी वर्जन है। दुरंगा (Duranga) का मतलब दो चेहरे वाला शख्स होता है। इस वेब सीरीज की कहानी साइको पैथ सीरियल किलर समित पाटिल (गुलशन देवैया) की है। दृष्टि धामी, इस सीरीज में ईरा के किरदार में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच में सीनियर अफसर है। कहानी सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भरे-पूरे परिवार के बीच पति और पिता बनकर एक साधारण इंसान बनकर रहता है। जबकि उसकी पत्नी उसके अतीत से अंजान है। इसमें गुलशन देवैया और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में हैं।