Odisha News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यहां सोमवार को 22 वर्षीय एक युवक ने अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय क्रांति कुमार बर्मा का शव सुबह ब्राह्मणी तरंग पुलिस स्टेशन क्षेत्र के भालूपात्रा गांव के एक खेत में मिला।
पिछले साल जेल से बाहर आया था बर्मा
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने दावा किया कि उसके बेटे बिष्णु ने अपने मां की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने की बात कबूल की है और कहा है कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। अपनी पत्नी की हत्या के लिए सजा काटने के बाद बर्मा पिछले साल दिसंबर में जेल से बाहर आया था।
यह भी पढ़ें – पिता का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर थाने पहुंच गया शख्स, फिर जो कुछ कहा वो सुनकर सन्न रह गई पुलिस
पुलिस ने कहा कि जब उसके पिता ने उसकी मां की हत्या की थी, तब बिष्णु एक बच्चा था और उसने यह सब देखा था।स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बर्मा हिंसक था और अक्सर गांव की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता था। वह बिना किसी कारण के अपने बेटे की पिटाई भी करता था। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और बर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पिता की सिर काटकर हत्या कर दी
गौरतलब है कि बीते दिनों ओडिशा के मयूरभंज जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक बेटे में गुटखे के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की सिर काटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने बताया था कि जिले में 40 साल के एक शख्स ने मंगलवार को अपने पिता का सिर काट दिया, क्योंकि उसने उसे गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये देने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें – दोस्तों संग पार्टी, मारपीट और फिर कत्ल; दिल्ली में लिव-इन पार्टनर ने की युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि आरोपी कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने में सरेंडर करने के लिए गया था। उन्होंने बताया, “उस शख्स ने धारदार हथियार से अपने 70 साल के पिता का सिर काट दिया और कटे हुए सिर के साथ चंदुआ पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। उसकी मां मौके से भाग गई। आरोपी और उसके माता-पिता के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हत्या की गई थी।”