ओडिशा के मयूरभंज जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे में गुटखे के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की सिर काटकर हत्या कर दी। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि जिले में 40 साल के एक शख्स ने मंगलवार को अपने पिता का सिर काट दिया, क्योंकि उसने उसे गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये देने से मना कर दिया था।

तीखी नोकझोंक के बाद कर दी पिता की हत्या

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने में सरेंडर करने के लिए गया था। उन्होंने बताया, “उस शख्स ने धारदार हथियार से अपने 70 साल के पिता का सिर काट दिया और कटे हुए सिर के साथ चंदुआ पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। उसकी मां मौके से भाग गई। आरोपी और उसके माता-पिता के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हत्या की गई।”

यह भी पढ़ें – 21 साल के बेटे ने पत्थर से कुचलकर एक-एक करके की पूरे परिवार की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी दंग

मरने वाले व्यक्ति की पहचान बैधर सिंह के रूप में हुई है। बारीपदा के एसडीपीओ प्रवत मलिक ने बताया, “हत्या एक मामूली बात पर हुई। आरोपी तब गुस्सा हो गया, जब उसके पिता ने गुटखा खरीदने के लिए 10 रुपये देने से मना कर दिया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ गांव पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – ‘सब उसे ज्यादा प्यार करते हैं…’, 13 साल के लड़के ने की बहन की हत्या, ‘रमन राघव’ फिल्म देखने के बाद आया आइडिया

गौरतलब है कि बीते दिनों महाराष्ट्र के पालघर से भी मामलू बात पर हत्या करने की घटना सामने आई थी। यहां जलन के कारण 6 साल लड़की की हत्या करने के आरोप में रविवार को एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि सीरियल किलर से जुड़ी एक हिंदी फिल्म देखने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

पेल्हर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि लड़की का शव सुबह करीब 4.30 बजे श्रीराम नगर पहाड़ी पर मिला था। पेल्हर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र वंकुटे ने एजेंसी को बताया, “हमने नालासोपारा से 13 साल लड़के को हिरासत में लिया है। मृतक उसकी चचेरी बहन है। उसने कथित तौर पर उससे जलन के कारण उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसे लगा कि हर कोई उसे ज्यादा लाड़-प्यार करता है।”