राज्य के जगतसिंहपुर जिले में विवाहेत्तर संबंध को लेकर प्रेमिका के परिवार वालों ने 27 वर्षीय एक युवक को जिंदा जला दिया। पुलिस ने सोमवार ( 7 अक्टूबर) को बताया कि उन्हें कृष्ण चम्पातिरे बेहद जले अवस्था में बालीकुडा थाना क्षेत्र के दगांव गांव में एक स्कूल परिसर में मिला। उन्होंने बताया कि नयागढ़ जिले के कंचनपुर गांव के रहने वाले चम्पातिरे को अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

समाचार चैनलों पर दिखाई गई फुटेज से की पहचानः उसके परिजनों ने समाचार चैनलों को दिखाए गए फुटेज से उसकी पहचान की। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला उसके फोन पर कॉल करती थी और दोनों के बीच अवैध संबंध थे। कृष्ण की पत्नी का दावा है कि वह शनिवार को अहमदाबाद स्थित अपने घर से निकला था। उसका शव जगतसिंहपुर में मिला है। इसके पीछे एक महिला का हाथ है। उसे ने कृष्ण को जगतसिंहपुर बुलाया होगा और उसकी हत्या कर दी होगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

प्रेमिका के घरवालों ने जलाया जिंदाः इससे पहले पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में एक युवक को उसकी प्रेमिका के घरवालों द्वारा जिंदा जलाए जाने का मामला सामने आया था। पीड़ित शख्स दिल्ली में सुनार की दुकान में काम करता था।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित शख्स का उसकी प्रेमिका से किसी बात पर झगड़ा हो गया था इसके बाद वह उससे मिलने उसके घर गया था। घरवालों से वह कोलकाता जाने की बात कहकर निकला। इसके बाद देर रात पीड़ित के परिजनों को सूचना मिली की उनके बेटे का शव अधजली हालत में पड़ा है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।