अश्लील वीडियो केस में आरोपी गहना वशिष्ठ को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। यही कारण है कि गहना अब अग्रिम जमानत के लिए बाम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाई है। इसी मामले में व्यवसायी राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है।

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एनजे जमादार की पीठ ने गहना वशिष्ठ की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की, जिसे पिछले सप्ताह दायर किया गया था। उसके वकील अभिषेक येंडे ने कोर्ट को बताया कि गहना पहले ही मामले से संबंधित दो अलग-अलग प्राथमिकी में चार महीने तक हिरासत में रहा चुकी है।

अपनी याचिका में गहना ने कहा है कि अब उससे हिरासत में पूछताछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अदालत को बताया कि बहुत ही कम समय के भीतर और एक ही कथित अपराधों के आधार पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी में उसके खिलाफ कार्रवाई हुई थी।

वशिष्ठ ने अपनी याचिका में कहा कि सत्र न्यायालय ने जमानत के लिए कई कड़ी शर्तों लगाई है। हाईकोर्ट इस मामले पर 26 अगस्त को सुनवाई करेगा।

इसी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा गिरफ्तार हो चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी पर तब गहना ने कहा था- “मुझे राज के अरेस्ट के बारे में पता चला। मैं कहना चाहती हूं कि कोई भी गंदी वीडियो नहीं बना रहा था। ये नॉर्मल वीडियोज ही थे जो कि एरॉटिक वीडियोज कहे जाते हैं। जैसे कि एकता कपूर बनाती हैं- गंदी बात की तरह। अश्लील फिल्म और एरॉटिक फिल्म में अंतर होता है इसे मिक्स मत करें। कई ऐसी सीरीज हैं जिनमें बोल्डनेस हैं, इनमें ऐसा कुछ नहीं है।”

एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात के उस वीडियो में गहना ने इरोटिक पोज दिया था और वो तिरंगे में लिपटी हुईं थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद खूब विवाद हुआ और लोगों ने जमकर उनका और सीरीज का विरोध किया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान गहना पर लोगों ने पत्थर भी फेंके थे।

फरवरी में गहना वशिष्ठ को भी मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अश्लील वीडियोज मामले में गिरफ्तार किया था। ‘मिस एशिया बिकिनी विनर’ रह चुकी गहना ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी हैं। वहीं गहना कई हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।