यूपी के नोएडा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, एक शख्स ने मेहमानों के सामने ही अपने 55 साल के समधी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद समारोह में भगदड़ मच गई। घटना के बारे में पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार,घटना से पहले सोमवार की रात को दोनों के बीच विवाद हुआ था।
मामले में अपर पुलिस उपायुक्त ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव के रहने वाले अशोक यादव बिसरख इलाके के गौर मलबरी फार्महाउस में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां गाजियाबाद के रहने वाले शेखर यादव ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, अशोक यादव के बेटे की शादी शेखर यादव की बेटी से हुई थी। हालांकि शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच तनाव था। इसी कारण दोनों परिवारों के बीच खटास आ गई थी।
आरोपी और मृतक थे समधी
पुलिस के अनुसार, शादी समारोह में गोलीबारी की सूचना मिली थी। पीड़ित के परिजन उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों समधी थे। रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दंपत्ति का तलाक होने वाला है। इसी कारण दोनों पक्षों के लोग तनाव में थे।
अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि मूल रूप से हापुड़ जिले के रहने वाले शेखर यादव ने अपने लाइसेंसी हथियार से अशोक यादव को गोली मार दी। फिलहाल पीड़ित के परिजन की शिकायत पर शेखर यादव और उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं मामले में डीसीपी ने कहा, “मैंने मामले में जांच के लिए पुलिस की चार टीम गठित की हैं। पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि गोलीबारी की घटना से पहले क्या हुआ? इसका पता लगाने के लिए पुलिस वेटर, फार्म हाउस के कर्मचारियों और शादी समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।