यूपी के नोएडा से शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक मॉल के पास 26 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अभी भी फरार हैं। पीड़िता ने कहा “आरोपी दंबग किस्म के लोग हैं। डर के मारे पहले नहीं बताया क्योंकि वो मेरा वीडियो वायरल कर देते।” रिपोर्ट के अनुसार, नौकरी दिलाने की झांसा देकर युवती के साथ कथित रूप से सरिया और स्क्रैप के एक कथित माफिया सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

पीड़िता ने बताई आपबीती

मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले की एक युवती ने सेक्टर-39 पुलिस से शिकायत में कहा कि नौकरी की तलाश के सिलसिले में उसकी राजकुमार नामक एक शख्स से मुलाकात हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने उसे सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ बरौला गांव में बुलाया। वहां पर राजकुमार और उसके दोस्त महेमी ने युवती से कहा कि उनके सर रवि उसकी नौकरी लगवा देंगे। युवती ने दोनों की बात पर विश्वास कर लिया।

आरोप है कि बीते 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने सेक्टर 46 के गार्डन गैलेरिया ले गए। इस बीच वहां पर तीन लड़के रवि, आजाद और विकास आए। शिकायतकर्ता लड़की का आरोप है कि वहां उसके साथ गलत काम किया गया और इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वे बहुत दबंग हैं और अगर यह बात उसने किसी को बताई तो वे घटना का वीडियो वायरल कर देंगे।

पुलिस के अनुसार, युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जब आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल और परेशान करना नहीं बद किया तब कई महीने बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया। रवि समेत अन्य की तलाश जारी है।