उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक बीटेक छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद नाबालिग छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बता दें कि एक सोसाइटी में रहने वाले नाबालिग छात्र ने पहले बी-टेक की छात्रा के घर में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। फिर उसे गंभीर रूप से घायल कर बाद में अपने घर की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर लिया। पुलिस ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है। यह मामला थाना सेक्टर 58 के तहत आने वाले सेक्टर 61 का है।

छात्रा को पहले से जानता था मृतकः पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-61 की इंद्रप्रस्थ सोसाइटी के ए टावर में बीटेक की छात्रा (21) रहती है। उसी सोसाइटी के बी-टावर में रहने वाला 15 वर्षीय छात्र गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब छात्रा के फ्लैट में आया। वह छात्रा को पहले से जानता था। उन्होंने बताया कि छात्र ने वहां चाकू से ताबड़तोड़ वार कर छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

National Hindi News 18 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हमला के बाद छात्र ने की आत्महत्याः मामले में अधिकारी ने बताया कि छात्रा की चीख सुनकर आसपास के लोग किशोर को पकड़ने के लिए दौड़े थे। लेकिन छात्र भागकर अपने फ्लैट में घुस गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़ी देर बाद छात्र ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी।

छात्रा की हालत नाजुकः उपाधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र व छात्रा दोनों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मामले में उन्होंने बताया कि बी- टेक की छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।