दिल्ली के एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी को ग्रेटर नोएडा में MBBS की एक छात्रा से दुष्कर्म करने और उस पर शादी के लिए हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय युवक के अलावा उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।

MBBS की छात्रा से रेप का आरोप

शिकायत करने वाली युवती एमबीबीएस की छात्रा है, जो ग्रेटर नोएडा के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही है। छात्रा मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर मिले थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने लड़की से अपनी असली पहचान छिपाई ताकि वह उससे दोस्ती कर सके। बाद में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए।

हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए किया मजबूर

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण किया और उस पर शादी के लिए हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम में परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया। पीड़िता को धमकी दी गई और उस पर हमला भी किया गया। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मोहम्मद अखलाक और उसके पिता मोहम्मद मोइन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि IPC की धाराओं 323, 504, 506, 354C, 376 और उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित घर से ले जाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

सोशल मीडिया साइट पर हुई थी मुलाकात

दनकौर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर अखलाक से पहली बार कोचिंग के दिनों में एक सोशल मीडिया साइट पर मिली थी। आरोपी ने अपना नाम आदित्य शर्मा बताया था। आरोपी का कहना था कि उसने अपना असली नाम नहीं बताया है क्योंकि उसको डर था कि वह उससे बातचीत बंद कर देगी। आरोपी ने पीड़िता से यह बात भी छिपाई कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पीड़िता को जब पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के पिता ने सलाह दी थी कि वह लड़की का धर्म परिवर्तन करा ले ताकि दूसरी शादी कर सके।