Nitin Desai Death: बॉलीवुड से बुधवार की सुबह दर्दनाक खबर सामने आई है। सिनेमा जगत के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने 57 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली। वे मुंबई के अपने एनडी स्टूडियो में मृत पाए गए। उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, वे आर्थक तंगी से जूझ रहे थे। वे 252 करोड़ का लोन चुकाने में असमर्थ थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देसाई ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से दो बार लोन लिया था। उन्होंने 180 करोड़ के लोन के लिए अपनी कुछ जमीनें गिरवी रखी थीं। बाद में लोन का अमाउंट बढ़कर 252 करोड़ पहुंच गया था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीनों पहले ईसीएल फाइनेंस कंपनी ने एनडी स्टूडियो पर कब्ज़ा करने के लिए रायगढ़ में जिला अधिकारियों से संपर्क किया था। इस खबर के बाद वे काफी टेंशन में आ गए थे। मीडिया में ये बातें सामने आ रही हैं कि वे कर्ज वसूली करने वाली कंपनी से परेशान थे।

माना जा रहा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण ही खुदकुशी की है। दरअसल, लगभग 15 साल पहले रिलायंस ने एनडी स्टूडियो का 50% स्टेक पर खरीदा था मगर बाद में अनिल अंबानी की कंपनी खुद ही कर्ज में डूब गई। जिससे एनडी को वर्ल्ड क्लास स्टूडियो बनाने का देसाई का सपना अधूरा रह गया।

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े कहा मैं कहता था सब ठीक हो जाएगा

देसाई के करीबी दोस्त और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, ”मैं अक्सर उनसे बात करता था और उन्हें सलाह देता था। मैंने उनसे कहा था कि अमिताभ बच्चन को भी भारी नुकसान हुआ था और फिर उन्होंने शानदार कमबैक किया था। मैंने उनसे कहा था कि भले ही स्टूडियो कर्ज के कारण कुर्क हो गया हो, लेकिन वह नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। उनकी मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।”

चार बार मिला था नेशनल अवार्ड

गौरतलब है कि देसाई ने कई मेगा बजट की फिल्में और सीरिलय का निर्माण किया है। वे फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुनियाभर में फेमस थे। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर 4 बार नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था। यह अवार्ड उन्हें डा. बाबा साहेब अंबेडकर (1999), हम दिल दे चुके सनम (2000), लगान (2002) और देवदास (2003) के लिए मिला था।

52 एकड़ में फैला है एनडी स्टूडियो

रिपोर्ट के अनुसार, देसाई ने अपनी मेहनत की बदौलत 2005 में 52 एकड़ में फैले एनडी स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में इनडोर के अलावा आउटडोर शूटिंग के भी ऑप्शन हैं। शूटिंग के अलावा एनडी स्टूडियो सालों से अपने टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन भी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

देसाई ने सुबह 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि वे कल रात 10 बजे की अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए तो उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने के बाद जब वे बाहर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि देसाई पंखे से लटक रहे थे।

इसके बाद उन्होंने पुलिस का सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देसाई के इस तरह चले जाने से बॉलीवुड वाले सदमे में हैं। कई एक्टर ट्वीट कर उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं। अब देखना है कि देसाई सुसाइड मामले में आगे क्या जानकारी सामने आती है।