उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा दहेज हत्याकांड का मामला उलझता जा रहा है, हर दिन एक नई कहानी सामने आ रही है। कभी नया वायरल वीडियो सामने आ रहा है तो कभी कुछ। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्धनगर जिले के पुलिस अधिकारियों ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों एवं नर्सों के हवाले से बृहस्पतिवार को कहा कि कथित दहेज पीड़िता निक्की भाटी की मौत सिलेंडर विस्फोट के कारण जलने की वजह से हुई है।

शाहजहांपुर में पति-पत्नी ने चार साल के बेटे को दिया जहर, फिर दोनों ने लगा ली फांसी, नोट से खुला मौत का राज, जानकर फट जाएगा कलेजा

‘‘घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण गंभीर रूप से जल गई थीं’’

घटना के बाद निक्की को पहले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस अस्पताल में 21 अगस्त को निक्की भाटी को ले जाया गया था, वहां से प्राप्त एक ज्ञापन के अनुसार, वह ‘‘घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण गंभीर रूप से जल गई थीं’’ और उसे उसके पति विपिन भाटी का फुफेरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

निक्की के कमरे से बरामद हुआ ज्वलनशील पदार्थ, सामने आए दो नए वीडियो, मामले में नया मोड़; कैसे उलझ गई कहानी- क्या है पूरा सच?

निक्की के कमरे से बरामद ज्वलनशील तरल पदार्थ

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘निक्की को भर्ती कराने के समय वहां मौजूद चिकित्सकों और नर्सों का बयान दर्ज कर लिया गया है। निक्की ने उन्हें बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण वह जल गई थी।’’ पुलिस ने आगे कहा कि वे मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई करने से पहले बयान एकत्र कर रहे हैं। निक्की के कमरे से बरामद ज्वलनशील तरल पदार्थ को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Nikki Dowry Case: निक्की हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या वाले दिन किस बात को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने खोले सारे राज; पूरी कहानी

जांचकर्ता घटना के संबंध में सार्वजनिक हुए कई वीडियो क्लिप की भी जांच कर रहे हैं। मामले में पहले आरोप लगाए गया था कि दहेज की मांग को लेकर निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने आग लगा दी थी। पुलिस के मुताबिक, 26-वर्षीय निक्की की 22 अगस्त को मौत हो गई थी।

Nikki Dowry Case: निक्की हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या वाले दिन किस बात को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने खोले सारे राज; पूरी कहानी

चारों आरोपियों- पति विपिन, ससुर सत्यवीर, सास दया और देवर रोहित- को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, निक्की के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य से मुलाकात की और मामले में त्वरित अदालत में सुनवाई की मांग की।