यूपी के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां जिले के मछरिया इलाके में एक नवविवाहित जोड़े के शव संदिग्ध हालत में उनके घर के कमरे में फांसी से लटकते मिले। मामले में सहायक पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी क्षेत्र) योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि ऑटो चालक मोहम्मद साजिद (22) और उसकी पत्नी शाहिदा (20) के शव मछरिया क्षेत्र में स्थित उनके घर के कमरे में मंगलवार की शाम फांसी से लटकते पाये गए। दोनों की शादी करीब दो महीने पहले हुई थी।

गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आने से परेशान प्रेमी ने काट दी पूरे गांव की बिजली, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी, जानिए पूरी कहानी

कुमार के मुताबिक परिजन का कहना है कि साजिद और शाहिदा मंगलवार दोपहर बाजार गए थे और लौटने पर खुश दिखाई दे रहे थे। दोनों ने अपने कमरे में जाने से पहले परिवार के सदस्यों से बात भी की थी। परिजनों के मुताबिक कुछ घंटे बाद खटखटाने पर उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और पता चला कि वे फांसी से लटके हैं। उन्होंने आगे बताया कि परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

‘मुकाबला’ गाने पर प्रोफेसर ने किया जबरदस्त डांस, हर स्टेप ने उड़ा दिया गर्दा, स्टाइल में निकाले जूते, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा- माइकल जैक्सन

कुमार ने आगे बताया कि घर से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है। दंपति के इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं। परिजन का कहना है कि दो महीने पहले इनकी शादी हुई थी, देखने में सबकुछ ठीक लगता था। दोनों खुशी से रह रहे थे, बाजार भी गए थे और आने के बाद सबसे खुशी-खुशी बात भी की थी।

जीने के लिए करना पड़ता है! बारिश में भीगते हुए सड़क पर सब्जी बेच रहीं बुजुर्ग अम्मा, चेहरे पर मुस्कुराहट; Viral Video कर रहा भावुक

दोनों अपने कमरे में चले गए, हालांकि जब दोनों चाय पीने बाहर नहीं आए तो आवाज दी, फिर भी कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद ही देखा तो दोनों फंदे पर लटक रहे थे। परिजन और गांव के लोग इस घटना से हैरान हैं, बेटे-बहू की मौत से वे सदमे में है दोनों की परिवार के लोगों ने लव मैरिज कराई थी। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है, इसके बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा।

(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)