New Scam in Market: मौजूदा समय में कब और कैसे कोई स्कैम का शिकार हो जाए यह कहना मुश्किल हो गया है। हम तकनीकी तौर पर जितने सशक्त होते जा रहे हैं, उतने ही स्कैम का शिकार होने के खतरे से घिर रहे हैं। कभी बिजली बिल, कभी बीमा, कभी शादी तो कभी किसी और तरीके से शातिर ठग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
धोखाधड़ी और जालसाजी को लेकर जितनी ही जागरूकता फैलाई जा रही है, उतने ही नए तरीके मार्केट में आ जा रहे हैं। हालांकि, अब जो कथित तौर पर नया स्कैम मार्केट में आया है, वो वाकई चौंकाने वाला है। इस कथित स्कैम के संबंध में दो लड़कियों ने जानकारी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने चौंका देने वाली जानकारी दी है। पर जनसत्ता वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सका है।
वायरल वीडियो में दो युवती बता रही हैं कि महंगे-महंगे रेस्तरां वाले एक स्कैम चला रहे हैं। वो अपने यहां काम पर खूबसूरत सिंगल लड़कियों को रखते हैं। उनकी टिंडर आईडी बनवाते हैं। वो वहां विभिन्न लड़कों से दोस्ती करती हैं और उन्हें मिलने के लिए अपने वर्कप्लेस वाले रेस्तरां में बुलाती हैं और महंगे-महंगे फूड आइटम और ड्रिंक्स मंगवाती हैं।
यह भी पढ़ें – लव मैरिज करने पर जोड़े को बनाया ‘बैल’, जुतवाया खेत, बरसाए कोड़े और फिर… प्यार की रूह कंपाने वाली सजा का Viral Video
युवतियों के मुताबिक कपल के खाने पीने का जो मोटा बिल आता है, उसमें से रेस्तरां मालिक अपने महिलाकर्मी जो लड़कों को फंसा कर रेस्तरां में लेकर आई है को 20 प्रतिशत कमीशन देते हैं। जैसे अगर उसने किसी लड़के का 6 हजार का बिल बनवाया तो रेस्तरां की ओर से उसे सीधे-सीधे 1200 रुपये मिलेंगे। मतलब एक विन-विन की स्थिति। मुफ्त का खाना भी और पैसे भी।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….
इंटरनेट पर वायरल हो रहे स्कैम अलर्ट के इस वीडियो ने यूजर्स खासकर टिंडर यूज करने वाले लड़कों को हैरान कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर चौंकते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस तरह के स्कैम के बारे में कभी कल्पना नहीं करने की बात कही है। जबकि कुछ ने इसे बिल्कुल घटिया पैंतरा बताया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मैंने चंडीगढ़ में अपनी आंखों के आगे ऐसा होते देखा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर महिला बाहर चलने के लिए कहती है, तो वह भुगतान करती है। अगर पुरुष पूछता है, तो वह भुगतान करता है। बस।” तीसरे यूजर ने कहा, “लड़कियों द्वारा चुने गए रेस्टोरेंट में कभी मत जाओ.. अपना खुद का रेस्टोरेंट चुनो। सिंपल।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पहले उनसे बिल बांटने को कहें… फिर उनकी प्रतिक्रिया देखें।”