UP Crime News: उत्तर प्रदेश के काकोरी से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। हालांक, पुलिस से बचने के लिए महिला लगातार झूठ बोलती रही, लेकिन कड़ी पूछताछ और जांच के बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की बात कबूल कर ली।

पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार घटना काकोरी के पारा के पूर्वीदीन खेड़ा की है। यहां शनिवार रात राजगीर शिव प्रकाश रावत की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस लगातर घटना की जांच कर रही थी। इस दौरान यब बात सामने आई कि मृतक की पत्नी जो मूल रूप से नेपाल की है ने अपने प्रेमी संग मिलकर पीट-पीटकर पति की हत्या की है।

UP Crime: तालीम के नाम पर किशोरी से दरिंदगी, आरोपी मौलवी के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी सविता और प्रेमी सतीश के अफेयर की कहानी पूरे गांव को पता चल गई थी। ऐसे में दोनों ने शिव प्रकाश को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। दोनों ने व्हाट्सऐप कॉल हत्या की पूरी पटकथा लिखी और फिर उसे मूर्त रूप दिया। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी सतीश और सविता को जेल भेज दिया है।

पुलिस फिलाहल घटना में सविता की बहन की संलिप्तता की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक घटना वाली शाम करीब छह बजे सविता और सतीश की व्हाट्सऐप कॉल पर बातचीत हुई थी। तब सविता ने बताया था कि शिव प्रकाश परिवार के साथ भदेसर मऊ गांव गए है। यहां से वह शाम को घर पहुंच जाएंगे। इसी दौरान दोनों ने शिव प्रकाश की हत्या की साजिश रच डाली।

Bihar News: सुबह दी धमकी, शाम को मार दी गोली; आरा में आपसी रंजिश में किशोर पर जानलेना हमला, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट के अनुसार देर रात सतीश शराब पीकर शिव प्रकाश के घर पहुंचा। फिर उसे घर से घसीटकर बाहर निकाला और रॉड से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शिव प्रकाश का शव गांव पहुंचा तो चारों ओर चीख पुकार मच गई। उसके परिजन के अलावा उसके दोनों मासूम बेटे नीतीश और रौनक भी पिता की मौत के गम में रो रहे थे।

पिता की मौत और हत्या के आरोप में जेल जाने के बाद बच्चे अनाथ हो गए। सोमवार सुबह शिव प्रकाश के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता शिवदीन ने बताया कि बहू सविता मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। उनके बेटे शिव प्रकाश ने 11 साल पहले सविता से लव मैरेज किया था। सविता ने पहले बेटे से दोस्ती की, फिर शादी की थी। दोनों के दो बेटे नीतीश और रौनक हैं। सविता शिव प्रकाश के साथ धोखा कर ऑटो चालक सतीश गौतम के संबंधों में आ गई।