Nawada Firing News: बिहार के नवादा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार को एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी। एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार शख्स होली खेलकर घर लौटा था, तभी उसे बदमाशों ने पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर उसकी सिर में गोली मार दी। गोली लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है।
गोली मारकर मौके पर से फरार हो गए बदमाश
घटना जिले के नारदीगंज प्रखंड के चरण चातर गांव की है। घायल युवक की पहचान यदुनंदन चौहान के 28 साल के बेटे कमलेश कुमार के रूप में हुई है। मामले में पीड़ित के पिता ने बताया कि बेटा होली खेलकर घर लौटा ही था। तभी उसे किसी ने कॉल करके बुलाया। उसे कहा गया कि वो आए और अपने 14 हजार रुपये ले जाए। ऐसे में जब वो पैसे लेने गया तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और मौके पर से भाग गए।
यह भी पढ़ें – Aligarh News: सहरी का इंतजार कर रहा था युवक, बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भून दिया, मौके पर ही मौत
रिपोर्ट के अनुसार गोली लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। यहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें – Greater Noida News: शादी के अगले ही दिन पिता-भाई ने कर दी युवती की हत्या, इस कारण बसने से पहले ही उजाड़ दिया घर
इधर, गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने संभावित सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर कैंप भी कर रही है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
जमीन विवाद के कारण गोली मारने की आशंका
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जमीन विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच कर रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने कहा कि युवक को गोली मारी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की जानकारी दी जाएगी।
