गुजरात के नवसारी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवती की बॉयफ्रेंड साथ यौन संबंध बनाने के दौरान मौत हो गई। नवसारी पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रेमी युगल होटल के एक कमरे में मुलाकात करने पहुंचा था। इसी दौरान यौन संबंध बनाने के क्रम में महिला को भारी रक्तस्राव हुआ जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार युवती जो नर्सिंग की छात्रा थी, सात महिने पहले इस शख्स से मिली थी। दोनों में दोस्ती बढ़ी जिसके बाद वो उसके साथ मंगलवार को होटल गई थी। इसी दौरान यौन संबंध बनाने के क्रम में उसके प्राइवेट पार्ट से भारी रक्तस्राव होना शुरू हुआ और वो बेहोश हो गई। महिला की स्थिति बिगड़ने के बावजूद बॉयफ्रेंड सही समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं ले पाया।

जी भारत में छपी रिपोर्ट के अनुसार रक्तस्राव शुरू होने के बाद प्रेमी युगल डर गया। पहले तो युवक ने कपड़े से रक्तस्राव रोकने की कोशिश की। लेकिन रक्तस्राव नहीं रुका और युवती बेहोश हो गई। फिर बजाय एंबुलेंस बुलाने के वो ऑनलाइन स्थिति से निपटने का तरीका ढूंढने लगा, जिससे युवती की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स की मानें तो युवक ने 90 मिनट ऑनलाइन उपाय सर्च करने में बर्बाद कर दिए। वहीं, युवती की ऐसी स्थिति में होने के बावजूद उसने उससे यौण संबंध बनाने की भी कोशिश की। फिर उसने अपने एक दोस्त को होटल बुलाया और उसकी मदद से युवती से निजी अस्पताल ले गया। हालांकि, वहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि संबंध बनाने के दौरान उसके प्राइवेट अंगों में गंभीर चोट आई, जिससे रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई।

पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ने लापरवाही बरतने के आधार पर बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। डिस्ट्रिक्ट सुप्रिटेंडेंट पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय न्याय संहिता के धारा 105 (गैर इरादतन हत्या जो हत्या की श्रेणी में नहीं आती) और 238 (सबूत मिटाने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है।