Anju in Pakistan News: अंजू के पाकिस्तान जाने के चर्चित मामले को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच जांच करेगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अंजू मामले में सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अंजू के पाकिस्तान पहुंचने तक की गहरी तहकीकात की जाएगी।

अंजू ने पाकिस्तान जाकर की फेसबुक फ्रेंड से शादी, बदला मजहब

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर फ्रेंड बने युवक से पाकिस्तान जाकर शादी करने वाली महिला अंजू का मामला कई दिनों से सुर्खियों में है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में कहा कि पाकिस्तान में जिस प्रकार से अंजू की आवभगत हो रही है, उसे जमकर कीमती तोहफे दिए जा रहे हैं, इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर की साजिश का शक पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच को बारीकी से मामले की जांच के निर्देश दिए है। पुलिस टीम इस मामले की तमाम कड़ियों को जोड़कर जांच करेगी।

ग्वालियर जिले में रहते हैं अंजू के माता- पिता, राजस्थान के भिवाड़ी में पति

पाकिस्तान जाकर फेसबुक फ्रेंड से शादी करने वाली महिला अंजू ग्वालियर जिले की रहने वाली है। उसके पिता गया प्रसाद थामस मूल रूप से ग्वालियर के बोना गांव के रहने वाले है। अंजू अपनी पहली शादी के बाद पति अरविंद के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी। बताया जाता है कि अंजू के माता-पिता धर्मांतरण के बाद हिंदू से ईसाई बने थे। वहीं अंजू ने पाकिस्तान जाने के बाद नसरूल्ला से निकाह करने के लिए ईसाइयत छोड़कर इस्लाम मजहब अपना लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। इसके बाद पाकिस्तान में अंजू को कीमती तोहफे दिए जा रहे हैं।

अंजू मामले की जांच की मांग को लेकर ग्वालियर में हिंदू महासभा का प्रदर्शन

इस पूरे मामले को लेकर ग्वालियर में हिंदू महासभा अंजू और उसके परिवार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। महासभा ने अंजू के पिता और परिवार की गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। महासभा की 11 सदस्यों वाली एक समिति ने स्वतंत्र जांच के हवाले से एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से एक ज्ञापन ग्वालियर के एसपी को सौंपकर मामले की तह तक जाने की मांग की थी।

Anju Nasrullah Love Story: PAK पहुंची अंजू के मामले आया नया मोड़, Anju ने एक नहीं बल्कि बोले 7 झूठ | Video