Hyderabad Viral Video: हैदराबाद से बच्चों पर हमले का एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जिससे स्कूलों के अंदर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार यहां एक प्राइवेट स्कूल में चार साल की नर्सरी की स्टूडेंट को कथित तौर पर एक महिला सहायक स्टाफ मेंबर ने बुरी तरह पीटा, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची पर जुल्म ढाती दिखी नैनी
खबर है कि यह घटना शनिवार को जीडीमेटला के शापुर नगर में हुई जब आरोपी बच्ची को वॉशरूम ले गई। शिकायत के मुताबिक, हेल्पर ने बार-बार बच्ची पर हमला किया, एक बार तो उसे पैरों से भी कुचल दिया। सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि महिला बच्ची को मार रही है, उसे जमीन पर पटक रही है, उसका सिर जमीन पर मार रही है और यहां तक कि उसका गला भी घोंट रही है।
आरोपी की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है। पुलिस ने रविवार को बताया कि हमला स्कूल के समय के बाद हुआ जब बच्ची की मां, जो उसी स्कूल में बस कंडक्टर का काम करती है, बच्चों को छोड़ने गई थी। उस समय उसकी बेटी स्कूल कैंपस के अंदर ही थी।
जीडीमेटला पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक, दोनों औरतों की आपस में नहीं बनती थी, और लक्ष्मी को शायद डर था कि चार साल की बच्ची की मां, जो स्टाफ मेंबर कम उम्र की है, उसकी वजह से उसकी नौकरी चली जाएगी। माना जा रहा है कि इसी झगड़े की वजह से यह हिंसक हमला हुआ। इस हमले को एक पड़ोसी ने कैमरे में कैद कर लिया।
बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद, एक क्रिमिनल केस दर्ज किया गया, और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि किसी और माता-पिता ने ऐसे हमलों की रिपोर्ट नहीं की है और कहा कि यह एक अलग घटना लगती है। अभी जांच चल रही है।
