Hankerchief Lost Nagpur: रूमाल को आमतौर पर एक मामूली चीज माना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur)निवासी एक व्यक्ति ने अपनी इसी चीज के खोने की शिकायत पुलिस को दी है। इस पर उनका मानना पूरा ही अलग है। मामले में उनका कहना है कि उन्हें डर है कि उनके रूमाल का कोई व्यक्ति दुरुपयोग न कर ले। इस डर के कारण नागपुर के मनीष नगर क्षेत्र के निवासी हर्षवर्धन जिथे ने सोमवार (02 दिसंबर) को सदर पुलिस थाने में अपना रुमाल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पहले पुलिस उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दी थी, फिर उसके जिद के बाद स्वीकार कर लिया।

पूर्व सहकर्मियों से मिलने में रुमाल खोयाः जिथे ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे के पूर्व कर्मचारी हैं। सोमवार को मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक के कार्यालय में अपने पूर्व सहकर्मियों से मिलने गए थे। कार्यालय छोड़ते समय जिथे ने ध्यान दिया कि उनका रुमाल उनके पास नहीं था। रुमाल खोने के डर ने उन्हें काफी चिंतित कर दिया है। यही कारण है कि उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News Today, 04 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने नहीं ली थी रुमाल चोरी की अर्जीः मामले में हर्षवर्धन जिथे ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि रुमाल चोरी हो गया और कोई उसका दुरुपयोग कर सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘जब तक हमने उनकी अर्जी स्वीकार नहीं की वह (जिथे) पुलिस थाना छोड़ने को राजी नहीं हुए।’ पुलिस ने अर्जी स्वीकार कर ली है लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

हर्षवर्धन का बयानः मामले में हर्षवर्धन ने बयान देते हुए कहा कि उसकी रुमाल चोरी की शिकात पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी। इसके बाद उसने अपनी चिंता जाहिर करते हुए पुलिस वालों को राजी करवाया और शिकायत दर्ज करवाई। उसका यह भी कहना है कि पुलिस ने शिकायत मंजूर तो कर ली है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं यह भी देखना काफी दिलजस्प होगा कि क्या पुलिस शिकायत को मंजूर करती है और करती है तो कोई कार्रवाई करेगी।