यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उस पर 50 हजार का इनाम था। यह मुठभेड़ गंगानगर इलाके के नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर में हुई थी। बता दें कि पुलिस ने ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत यह कामयाबी हांसिल की। अब पुलिस की पूछताछ में नफीस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। उसने कई राज से पर्दा उठा दिया है। उसके अनुसार, उसके बिरयानी के कारोबार में अतीक अहमद और अशरफ के पैसे लगे थे। इसी कारण वह हर महीने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को 20 से 30 लाख रूपये पहुंचाया करता था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अब नफीस और उसकी कंपनी के खातों की डिटेल निकाल रही है।

नफीस ने पूछताछ में यह भी कहा कि वह अतीक से मिलवाने के लिए पत्नी शाइस्ता, बेटे एहजम और आबान को लेकर साबरमती जेल जाता था। आने-जाने और होटल का किराया भी वही देता था।

अतीक से मिलवाने के लिए प्रेमिका को भी लेकर गया जेल

अतीक अहमद को लेकर नफीस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह उसकी डॉक्टर प्रेमिका को भी मिलवाने के लिए जेल लेकर जाता था। वह करेली में रहती थी। वह अतीक से मिलने के लिए जेल जाती थी। नफीस खुद उसे लेकर जाता था। नफीस ने कहा कि वह अतीक को साबरमती और अशरफ को बरेली जेल में पैसे पहुंचाता था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि नफीस शाइस्ता और अन्य लोगों को चार बार अहमदाबाद लेकर गया था। रिपोर्ट के अनुसार, नफीस पहले फॉर्च्यूनर कार से अतीक के परिवार को वराणसी लेकर जाता था। इसके बाद वहां से फ्लाइट के जरिए साबरमती जेल लेकर जाता था। बता दें कि बुधवार की रात पुलिस से नफीस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान नफीस के पैर में गोली लगी थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, नफीस पर कुल 4 मामले दर्ज हैं। बता दें कि उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के समय नफीस की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि जांच में यह बात सामने आई थी कि इस हत्याकांड से पहले ही नफीस ने अपनी कार रुखसार नाम के शख्स के नाम ट्रांसफर कर दी थी। पुलिस को नफीस के पास से पिस्टल, कारतूस, बाइक, लैपटॉप बैग और दो मोबाइल बरामद हुआ है।

पुलिस के लिए नफीस की गिरफ्तारी बड़ी बात मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि नफीस के मोबाइल से और अधिक जानकारी मिल सकती है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।