यूपी के बदायूं से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 12वीं की छात्रा ने प्रेमी को चाचा बताया और उसके साथ भाग गई। छात्रा ने स्कूल में पेट दर्द होने और चक्कर आने का बहाना बनाया औऱ कहा कि उसे घर भेज दिया जाए। इसके बाद उसने स्कूल मैनेजमेंट की नकली पिता से फोन पर बात कराई औऱ प्रेमी को चाचा बताकर स्कूल बुला लिया। इसके बाद वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोपी का नाम अफजल है। वह मुस्लिम समुदाय से है। स्कूल मैंनेजमेंट को गलती से आए एक फोन कॉल से शक हुआ इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

फिलहाल अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अभी तक छात्रा का पता नहीं लग पाया है। चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? दरअसल, छात्रा की अफजल से मुलाकत सोशल मीडिया पर हुई थी। वह तीन सालों से उससे संपर्क में थी।

नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, सदर कोतवाली की रहने वाली छात्रा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती है। उसने प्रेमी फैजल के साथ मिलकर भागने की फिल्मी योजना बनाई और फिर उसके साथ फरार हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि छात्रा ने पिता का फर्जी नंबर देकर अफजल को स्कूल बुलाया।

असल में अफजल ने अपना नंबर ट्रू कॉलर ऐप में छात्रा के पिता के नाम से सेव कर खा था। स्कूल वालों ने जब छात्रा द्वार दिए गए फर्जी नंबर पर फोन लगाया तो सामने उसके पिता का ही नाम सामने आया। फोन पर दूसरी तरफ अफजल ही था। उसने कहा कि वह छात्रा को लेने के लिए अपने छोटे भाई राहुल को भेज रहा है। इसके बाद अफजल छात्रा का चाचा बनकर उसके स्कूल पहुंचा औऱ बड़ी ही आसानी से उसे लेकर फरार हो गया।

“अच्छा बेवकूफ बनाया”

जब छात्रा अफजल के साथ फरार हो गई इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट के नंबर पर गलती से एक कॉल आया। फोन पर दो लोगों की आवाज आ रही थी। वे हंसी, मजाक कर रहे थे और कह रहे थे कि बेवकूफ बना दिया। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट को शक हुआ और उन्होंने एसओ सिविल लाइन, सीओ और एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो पता चला कि छात्रा तीन सालों से अफजल के संपर्क में थी। उन्होंने छात्रा को समझाने की बहुत कोशिश की। छात्रा ने कहा कि अब वह अपजल के संपर्क में नहीं है। छात्रा की मां ने बताया कि अफजल ने उसे पासपोर्ट बनवाने के लिए भी कहा था। जब पुलिस ने अफजल नंबर मिलाया तो वह बंद आ रहा था। पता चला कि दोनों ने भागने के लिए काफी प्लानिंग की थी। छात्रा ने तो बीमार दिखने के लिए हाथ मे ड्रिप कैनुला लगाकर गई थी। पुलिस को शक है कि छात्रा को भगाने में दो-तीन लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस लापता छात्रा की तलाश कर रही है।