Indian Origin Nurse Killed in Britain: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप नर्स के पति पर लगाया गया है। केरल में महिला के परिवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनकी बेटी का पति क्रूर व्यक्ति है और वह पहले भी अपनी पत्नी पर हमला कर चुका है। परिवार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी और उसके बच्चों के शवों को भारत वापस लाने के लिए लगभग 30 लाख रुपये की जरूरत है।
Britain के घर में घायल मिले थे नर्स और उसके दो बच्चे
पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में केटरिंग स्थित घर में 35 साल की नर्स अंजू अशोक, उसके 6 साल के बेटे और 4 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल मिली थी। ब्रिटेन की पुलिस के मुताबिक, अंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, केरल के कोट्टयम जिले में मीडिया से बात करते हुए अंजू के माता-पिता ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें पिछली रात को सूचित किया था कि उनकी बेटी के पोस्टमॉर्टम के अनुसार उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। शनिवार को उनकी बेटी के बच्चों का पोस्टमार्टम होना था।
परिवार ने दामाद पर लगाया आरोप
अंजू की मां ने आरोप लगाया कि उनका दामाद क्रूर व्यक्ति है। जब वह सऊदी अरब में दंपति के साथ रहा करती थी तब उन्होंने सजू को अपनी बेटी पर हमला करते हुए देखा था। उनके मुताबिक, वह बहुत जल्द गुस्सा हो जाता था और बच्चों को भी पीट देता था। अंजू की मां ने संवाददाताओं से कहा, “मेरी बेटी ने कभी शिकायत नहीं की। वह चुपचाप सब कुछ सहती रही क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि हम परेशान हों। मुझे यकीन है कि जब वो इंग्लैंड गए तो उसकी क्रूरता जारी रही।”
शव वापस लाने के लिए 30 लाख की जरूरत
अंजू के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने बेंगलुरु से नर्सिंग की पढ़ाई की थी और वहां काम करती थी तभी उसकी मुलाकात सजू से हुई। उस समय वह एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था। उन्होंने कहा, “यह प्रेम विवाह था। जब उसने हमें बताया तो हम झिझक रहे थे। पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी और उसके बच्चों के शव वापस लाने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत है और इतना पैसा जुटाना उनके बस के बाहर है।”
