Coronavirus, Covid-19 India LockDown: देश में इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। किसी भी नागरिक को बिना जरुरी वजह के घर से निकलने पर पूर्णत: पाबंदी है। राज्य तथा केंद्र की सरकारों ने पुलिस, को लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। लिहाजा अभी सड़क पर पुलिस की कड़ी निगरानी चल रही है।
लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि देश में लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश में एक कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबलपुर में अपराधियों की इस करतूत से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता और पार्षद का नाम धर्मेंद्र सोनकर है। यहां भी पूरी तरह से लॉकडाउन है लेकिन इस बीच अपराधियों ने जिस तरह से इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया है उससे पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार (26 मार्च, 2020) को कांग्रेस नेता अपने घर के बाहर स्थित एक मंदिर के चबूतरे पर बैठे हुए थे। उसी वक्त अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों की तरफ से की गई फायरिंग में कांग्रेस पार्षद को सीने और जांघ में दो गोलियां लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर उनके घरवाले भी बाहर आ गए। तब तक खून से सने धर्मेंद्र जमीन पर गिर पड़े।
इस हमले के बाद भंटालिया इलाके में लोग आक्रोशित हो गए। हैरानी की बात है कि दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने धर्मेंद्र सोनकर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
धर्मेंद्र सोनकार राधाकृष्ण मालवीय वार्ड से पार्षद थे। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। हमलावरों की पहचान मोनू सोनकर और उसके गुर्गों के तौर पर हुई है। यहां पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और जल्दी ही उन्हें दबोच लिया जाएगा।
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह कई राज्यों में अपराध में कमी भी आई है। Covid -19 ने दुनिया भर में लोगों को पहले से ही खौफ में डाल रखा है।