मृतक की पहचान जामा मस्जिद निवासी नदीम (35) के तौर पर की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल कमला मार्केट थाना पुलिस ने हत्या व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी जुबैर के तौर पर हुई है।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को एलएनजेपी अस्पताल से सूचना मिली थी कि मोहम्मद नदीम नाम के युवक को बेहोशी की हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसे मृत घोषित कर दिया गया है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि नदीम जामा मस्जिद इलाके में एक ओटो में बैठा हुआ था। वहीं, अज्ञात बदमाश ने उसका गला दबाकर कर उससे लूटपाट की। उसका फोन गायब था।

पुलिस टीम ने मौके से सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी निगरानी की मदद ली। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान जुबैर के तौर पर की और उसे वारदात के महज 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

झपटे गए मोबाइल को नेपाल में खपाते थे आरोपी, तीन गिरफ्ता

नई दिल्ली</strong>: बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने दिल्ली से झपटे गए मोबाइल फोन को नेपाल में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान झज्जर, हरियाणा निवासी चांद उर्फ काला (36), बहादुरगढ़, हरियाणा निवासी आनंद (40) और जनकपुर, नेपाल निवासी मिलन (43) के तौर पर की गई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने छह मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चांद उर्फ काला के खिलाफ बलात्कार समेत अन्य मामले दर्ज हैं। वह अपने सहयोगी आनंद के साथ मिलकर दिल्ली में फोन झपटमारी की घटना को अंजाम देता था और नेपाल में मिलन की मदद से इन फोन को खपाने का काम करता था। आरोपी मिलन ने बताया कि भारत की तुलना में नेपाल में फोन की अधिक कीमतें मिल जाया करती थीं।

करोड़ों का नशीला पदार्थ नष्ट

नई दिल्ली: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 2,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किया। उसे नष्ट करने के लिए पुलिस ने बाहरी दिल्ली के निलोठी के एक एकांत जगह को चुना, जहां दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की मौजदगी में जब्त नशीले पदार्थ को मशीन के अंदर जला दिया गया।

जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 1513.05 करोड़ रुपए मूल्य आंकी गई थी। नष्ट किए गए मादक पदार्थ में चार किलोग्राम केटामाइन, पांच किलोग्राम ‘स्यूडोएफी’, 26.161 किलोग्राम चरस, 3.4 ग्राम ‘एलएसडी’, 204 ग्राम कोकीन, 2,372.83 किलोग्राम गांजा, 213.70 किलोग्राम हेरोइन व स्मैक, 22.38 किलोग्राम कच्ची हेरोइन, पाकविल की 39 बोतलें, ‘एडिसो केएन’ की 32 गोलियां और 238.65 किलोग्राम ‘साइकोट्रोपिक’ शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर से मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के लिए केंद्र के ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 2015-2022 में पुलिस ने ऐसे 65 मामले दर्ज कर 154 लोगोें को गिरफ्तार किया।