Mumbai Minor Rape Murder: मुंबई से मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को यहां एक महिला और उसके किशोर प्रेमी को उसकी ढाई साल की बेटी के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।
डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया
रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची को रविवार रात को उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के साथ सरकारी अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया। बाद में बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – चेन्नई में किशोरी से कई बार रेप, चुप रही मां, गर्भवती होने पर सामने आई सच्चाई, 13 आरोपी गिरफ्तार
मालवानी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “19 वर्षीय आरोपी ने 30 वर्षीय महिला के साथ यौन संबंध बनाए और फिर उसकी मौजूदगी में कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया। हालांकि, महिला ने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची मिर्गी से पीड़ित है।”
यह भी पढ़ें – UP News: चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, सहेली को गाड़ी से बाहर फेंका, नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले गए साथ
उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर महिला और उसके किशोर प्रेमी को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत बलात्कार, हत्या और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया, “तलाक के बाद महिला अपनी बच्ची के साथ अपनी मां के घर पर रह रही थी। इसके बाद वह 19 वर्षीय व्यक्ति के साथ संबंध बनाने लगी।”
पीड़िता की मां समेत 13 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते दिनों चेन्नई से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। यहां 13 वर्षीय बच्ची के साथ रेप की जांच करते हुए पल्लवरम महिला पुलिस स्टेशन ने शुक्रवार को पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़िता की मां और सात किशोरों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।