Mumbai traffic police received Attack Threat like 26/11: मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आए मैसेज में 26/11 के तरह अटैक की धमकी मिली है। ट्रैफिक कंट्रोल सेल के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए मैसेज में यह भी कहा गया है कि ‘भारत में छह लोग हमले को अंजाम देंगे’। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बल इस धमकी भरे मैसेज की जांच कर रही हैं। अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।”
अधिकारी ने कहा, “मुंबई पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर मध्य मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रूम से शुक्रवार रात करीब 11 बजे टेक्स्ट मैसेज प्राप्त हुए।” उन्होंने कहा, “मैसेज भेजने वाले ने 26/11 जैसे हमले की धमकी दी है”।
ज्ञात हो कि, 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में देश के इतिहास में सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक में 166 लोग मारे गए और 300 से अधिक घायल हो गए, इसमें पाकिस्तान के 10 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने शहर में तबाही मचाई थी।
ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर आए इस मैसेज की जांच पुलिस ने शुरू कर दी गई है। पुलिस इस एंगल पर काम कर रही है कि क्या वाकई में यह किसी आतंकी संगठन से जुड़े शख्स ने धमकी दी है या फिर यह कोई प्रैंक मैसेज है?
दरअसल, इससे पहले भी कई बार मुंबई पुलिस को शरारत भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं। इस मैसेज को हल्के में इसलिए भी नहीं लिया जा रहा है क्योंकि शहर भर में दही हांडी के बाद आने वाले दिनों में गणेशोत्सव की तैयारी चल रही हैं।