देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक महिला के सोने के गहनों से भरे बैग को चूहे की मदद से बरामद कर लिया। सुनने में यह बात बड़ी ही अजीब लगेगी लेकिन यह सच है। महिला ने गलती से यह बैग एक भिखारी महिला और ;उसके बच्चों को दे दिया था, क्योंकि इसी बैग में उसने वड़ा पाव रखा था; लेकिन भिखारी महिला ने उसे न खाकर बैग कचरे में फेंक दिया था। बैग में मिले 10 तोले सोने की कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में एक घरेलू नौकर के रूप में काम करने वाली सुंदरी प्लैनिबेल नाम की महिला सोने के गहनों का एक बैग बैंक में जमा करने के लिए जा रही थी। उसी बैग में, एक वड़ा पाव भी था, जो उसके मालिक ने खाने के लिए दिया था। बैंक जाते समय सुंदरी ने कुछ बच्चों को उनकी भिखारी मां के साथ देखा तो वड़ा पाव वाला बैग उन्हें दे दिया।

सुंदरी को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि उस बैग में सोने के गहने भी हैं और वह बैंक पहुंच गई। बैंक पहुंचने पर ही उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और वह तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए डिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंची। डिंडोशी पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज पवार ने बताया कि ‘महिला के डर के चलते घटना के बारे में अपने पति को सूचित नहीं किया था।’

सूरज पवार ने कहा कि, महिला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और उसने हमें बताया कि वह खुद को नुकसान पहुंचाना चाहती है। ऐसे में हमने उसे धैर्य बनाये रखने को कहा और मदद करने का भरोसा दिलाया। सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज पवार ने कहा कि हमने महिला के रिश्तेदारों और पति से यह कहा कि अनजाने में हुई गलती के लिए उसे डांटा न जाए क्योंकि वह पहले से ही दुखी है।

इसके बाद अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर उस भिखारी महिला का पता लगाने का काम किया, जिसे अनजाने में सोने के गहनों का बैग दिया गया था। जांच के दौरान ही पुलिस को वह महिला मिल गई और उसने पुलिस को बताया कि वह सूखा वड़ा पाव नहीं खाना चाहती थी, इसलिए उसने बैग को कचरे के ढेर में फेंक दिया था।

जब तय जगह पर बैग नहीं मिला तो फिर पुलिस ने उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखा कि वड़ा पाव और सोने के गहनों वाला बैग चूहा कचरे के ढेर से गटर के अंदर खींच ले गया था। एक पुलिस निरीक्षक ने कहा कि, सीसीटीवी में मिले क्लू पर टीम ने काम किया और फिर वह बैग गटर से निकाल लिया गया। फिर महिला के बताये गए विवरण के आधार पर उसे गहनों से भरा बैग सौंप दिया।