मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कृतिका देसाई (53) से कथित तौर पर जबरन वसूली करने की कोशिश में दो युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों के रूप में पेश किया और अभिनेत्री को धमकाने का प्रयास किया। यह घटना फिल्म सिटी के पास की बताई गई है।

अभिनेत्री कृतिका देसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह जब 9 जून को शाम 7.15 बजे गोरेगांव में फिल्म सिटी में एक शूटिंग के बाद अपने बांद्रा स्थित घर लौट रही थीं, तभी तीन युवकों ने उनकी कार को रोका। युवकों ने अभिनेत्री कृतिका देसाई से कहा कि वह एनसीबी से हैं और और वह कार की तलाशी लेंगे।

इस वीडियो में कृतिका अपनी कार की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि तीन युवक उनके ड्राइवर को धमकाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद अभिनेत्री ने डिंडोशी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। डिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी टीम सक्रिय कर दी थी, जिसके बाद अब दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

डिंडोशी पुलिस ने बताया कि पवन विश्वकर्मा (28) और अतुल भोसले (35) नाम के आरोपियों ने उनकी (कृतिका देसाई) कार को रोका फिर तलाशी लेने के लिए बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद दोनों युवकों ने कहा अभिनेत्री से कहा कि वह अपने हाथ दिखाएं ताकि पता लगाया जा सके कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है या नहीं।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पहले उन्हें कहा कि वह तलाशी में सहयोग करें और उन्होंने एक पीला कार्ड भी दिखाया, जिसमें दावा किया गया था यह उनका पहचान पत्र है। इसी दौरान जब देसाई को शक हुआ तो उन्होंने महिला कांस्टेबल को बुलाने के लिए कहा और वीडियो लेना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा युवकों ने ड्राइवर को भी धमकाने की कोशिश की। हालांकि, इन युवकों ने ड्राइवर के साथ कुछ देर बहस की लेकिन फिर बाद में वह निकल गई थी।