महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को मॉब लिचिंग की घटना में एक शख्स की मौत हो गई। शख्स की पहचान मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले आकाश मैने के रूप में हुई थी। सोमवार को वो अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ नई कार खरीदने जा रहा था।
इसी दौरान मलाड रेलवे स्टेशन के पास ऑटो ने उसकी कार को ओवरटेक किया। इस कारण रिक्शा ड्राइवर और आकाश के बीच बहस शुरू हो गई। हालांकि, बहस इतनी बढ़ गई कि रिक्शा ड्राइवर ने अपने दोस्तों और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर आकाश को पीटना शुरू कर दिया।
सभी मिलकर आकाश को लात से मारते रहे। इस दौरान उसकी पत्नी और मां-पिता उसे बचाने आए। लेकिन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। आकाश की पत्नी जो गर्भवती थी, लोगों ने उसे भी नहीं बख्शा नतीजतन उसका गर्भपात हो गया। इधर, मारपीट के कारण आकाश की भी मौत हो गई।
घटना का जो वीडियो सामने आया उसमें देखा जा सकता है कि बेटे को बचाने के लिए आकाश की मां उसके ऊपर लेट गई। जबकि पिता लोगों की मिन्नतें करते दिख रहा है। लेकिन लोगों ने उन दोनों के भी पीटा। पिटाई के कारण पिता के आंख में चोट आईं। बाद में पता चला कि पिटाई के कारण उनकी बाईं आंख परमानेंट डैमेज हो गई।
फिलहाल पूरे मामले में डिंडोशी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव में ओवरटेकिंग को लेकर कहासुनी शुरू हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 22 अक्टूबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें….