मुंबई में एक 20 साल का युवक अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने और महंगे गिफ्ट दिलाने के चक्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दरअसल, युवक ने इसके लिए एक एटीएम लूटने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक अपनी प्रेमिका को शानदार लाइफस्टाइल देना चाहता था। युवक ने एटीएम को लूटने की कोशिश दक्षिण मुंबई में ग्रांट रोड इलाके के पास की थी।
वारदात से पहले YouTube पर देखे ट्यूटोरियल वीडियो
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान रितेश भारती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले YouTube पर कई सारे ट्यूटोरियल वीडियो देखे थे कि कैसे एटीएम को तोड़ा जा सकता है। साथ ही ऐसे कामों में कैसे हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। घटना दक्षिण मुंबई में ग्रांट रोड इलाके के पास गोवालिया टैंक स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के अंदर हुई। बैंक के सहायक प्रबंधक रोहित सोनवणे ने आरोपी के खिलाफ गामदेवी थाने में शिकायत दी थी। अब इस मामले में युवक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्कैन किए गए कई सीसीटीवी फुटेज
शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए गामदेवी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ताराम गिरप और जांच अधिकारी एपीआई श्रीनिवास दराडे की देखरेख में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।
प्रेमिका को देना चाहता था महंगे गिफ्ट
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी अपनी प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देना चाहता था और उस पर जमकर खर्च करना चाहता था। इसलिए उसने ऐसे एटीएम को निशाना बनाया जिसमें सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। टीम अभी भी उस कटर और लोहे की रॉड को बरामद करने का प्रयास कर रही है, जिसका इस्तेमाल एटीएम को तोड़ने में किया गया था।”
नहीं हासिल हुई नकदी तो तोड़ डाला ATM
अधिकारी ने कहा “एटीएम से कोई नकदी गायब नहीं हुई है क्योंकि आरोपी युवक पैसे निकाल ही नहीं पाया। इसी के चलते वह परेशान हो गया करीब एक घंटे तक एटीएम कियोस्क के अंदर तोड़फोड़ करता रहा। काफी प्रयास के बाद वह वहां से चला गया। पुलिस के मुताबिक, युवक ने एटीएम लूटने की कोशिश के दौरान स्टील के दरवाजे और एक डिजिटल लॉक को भी तोड़ डाला था।