महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का रिश्तेदार होने का दावा करके कथित रूप से एक घर खरीदार से चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। एक अधिकारी ने बताया कि सुनीत रत्न प्रीतम अठावले (38) ने महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) द्वारा बनाए गए एक फ्लैट के फर्जी दस्तावेज देकर शिकायतकर्ता हकीम सलीम शाह से चार लाख रुपये धोखे से ले लिए। आरोप है कि अठावले ने बोरीवली के शिंपोली क्षेत्र में मकान आवंटन के फर्जी कागज तैयार किए और उस पर एमएचएडीए अध्यक्ष उदय सामंत के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे शाह को दे दिया।

फर्जी फ्लैट बेच चार लाख रुपए का लगाया चूना: वकोला पुलिस के मुताबिक, जब शाह फ्लैट पर पहुंचे तो उन्होंने वहां किसी और को रहते हुए पाया। उन्होंने एमएचएडीए में काम करने वाले अपने एक दोस्त से बात की और तब उन्हें पता चला कि आवंटन के पत्र फर्जी है। इसके बाद शाह ने अठावले को फोन किया लेकिन वह अपना फोन बंद कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की। अठावले को 27 सितंबर को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है।

National Hindi News, 7 October 2019 Top Headlines LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आरोपी पहले भी कर चुका ऐसा काम: आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह एमएचएडीए के फ्लैट को बेचने का काम करता था। उसने कई लोगों को एमएचएडीए का फ्लैट दिला चुका है। वह अपना काम ऑनलाइन करता था। अधिकारी ने कहा कि उसे धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसके द्वारा और लोगों को धोखा तो नहीं दिया गया है।