Mumbai Crime News: मुंबई की एक 71 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन एक लीटर दूध ऑर्डर करने की कोशिश में कथित तौर पर अपने बैंक खाते से 18.5 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि वडाला निवासी महिला से इस महीने की शुरुआत में एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप से दूध ऑर्डर करने की कोशिश में दो दिनों में उसकी पूरी बैंक सेविंग कथित तौर पर ठग ली गई।
खुद को दूध कंपनी का अधिकारी बताया
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि 4 अगस्त को महिला को एक शख्स का फोन आया जिसने खुद को दूध कंपनी का एक अधिकारी दीपक बताया और उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजकर दूध ऑर्डर करने के लिए उसकी जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि महिला को सुझाव दिया गया कि वह कॉल डिस्कनेक्ट किए बिना लिंक पर क्लिक करे और आगे के निर्देशों का पालन करे।
एक घंटे से ज़्यादा समय तक कॉल चलने के कारण महिला ऊब गई और उसने फोन काटने का फैसला किया। अधिकारी ने बताया कि अगले दिन, शिकायतकर्ता को उसी आरोपी का फोन आया जिसने उससे और जानकारी जुटाई। फिर अगले दिनों में बैंक जाने के दौरान, शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके एक खाते से 1.7 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं, और आगे जांच करने पर पता चला कि उसके दो अन्य बैंक खाते भी खाली कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी बहन, अचानक रॉड लेकर पहुंचे भाई ने बरसाए लात-घूसे; लड़की को जड़े थप्पड़ और… Video Viral
पुलिस के अनुसार, तीनों बैंक खाते खाली होने से शिकायतकर्ता को 18.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उसका फोन हैक कर लिया। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस हफ्ते की शुरुआत में मामला दर्ज किया और जांच जारी है।
3.9 करोड़ रुपये ठगों के हाथों गंवा दी
गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसा ही मामला कर्नाटक से भी सामने आया था। यहां एक रिटायर्ड महिला ने कथित तौर पर सात महीनों में अपनी जीवन भर की बचत 3.9 करोड़ रुपये ठगों के हाथों गंवा दी। पुलिस ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने महिला को यह यकीन दिलाया था कि डाक सेवा के जरिए कथित तौर पर ड्रग्स भेजने की वजह से वह ‘डिजिटल अरेस्ट’ में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…