Written by Vijay Kumar Yadav

Bomb Threat News: मुंबई पुलिस ने एक अनजान शख्स की तलाश शुरू कर दी है। इस शख्स ने शनिवार को मुंबई और पुणे के कई हिस्सों में बम धमाके करने की धमकी देने वाले पांच व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने धमाके रोकने के लिए दो लाख रुपये की मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंबोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी को गुरुवार को मिले मैसेज में कहा गया था कि 24 जून की शाम को पुणे के अलावा मुंबई के अंधेरी-कुर्ला इलाके में बम विस्फोट होंगे।

टीम मेंबर्स के साथ मलेशिया जाने के लिए मांगे दो लाख रुपए

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ मैसेज भेजने वाले ने यह कहते हुए दो लाख रुपये की भी मांग की कि वह इन विस्फोटों को रोक सकता है, क्योंकि वही है जो इस खौफनाक हमले को अंजाम देगा और वह चाहे तभी हमला रोका जा सकता है। इतनी कम रकम मांगने का कारण बताते हुए आरोपी ने दावा किया कि बम विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उसे दो करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अगर उसे दो लाख रुपये दिए जाते हैं तो वह अपनी टीम के सभी सदस्यों के साथ मलेशिया के लिए रवाना हो जाएगा।”

पुलिस अधिकारी को फर्जी कॉल-मैसेज का शक, मामला दर्ज

अंबोली पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक (SI) विशाल दौंडकर को यह संदेह हुआ कि यह एक फर्जी कॉल हो सकती है। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी देने के बाद मौसेज भेजने वाले ने मोबाइल फोन बंद कर दिया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505(1)(बी), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है और बेहद गंभीरता से इसकी जांच जारी है।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video