पंजाब के मुक्तसर से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस पार्षद के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला की पिटाई पैसों के लेन-देन में की गई है। इस घटना को लेकर इलाके के एसएसपी मंजीत ढेसी ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। फिलहाल हमने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुक्तसर में कांग्रेस पार्टी के पार्षद राकेश चौधरी के भाई सन्नी चौधरी पर एक महिला के साथियों के साथ लात और डंडों से पीटने का आरोप है। बताया जा रहा है कि अपने साथी के पैसों के लेन-देन से जुड़े एक मामले को लेकर पार्षद का भाई महिला के घर पहुंचा था। जहां किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद सन्नी ने साथियों के साथ से मिलाकर महिला की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
National Hindi News, 15 JUNE 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Muktsar: Woman thrashed by brother of Congress Councillor Rakesh Chaudhary and his aides over a money lending issue. SSP Manjeet Dhesi says 'This is an extremely unfortunate incident, we have arrested 6 ppl and will push for severe punishment.Victim admitted to hospital' #Punjab pic.twitter.com/J5PyfZJoi2
— ANI (@ANI) June 14, 2019
Bihar News Today, 15 june 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस का बयान: इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी मंजीत धेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही घटना में पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।