Bihar News Today, 15 june 2019: पटना में गर्मी का कहर जारी, 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ तापमान पहुंचा 46 के पार
हिंदी न्यूज़ लाइव, Bihar News Today , Bihar Hindi Samachar, Bihar News in Hindi Updates: बिहार में गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में जितेंद्र कुमार को एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस) मुख्यालय बनाया गया है। जबकि कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक एवं अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, बिहार की जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार की राजधानी पटना में गर्मी ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिसके चलते गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके चलते पटना में 19 जून तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की लगातार मौत रही है। अब तक करीब 70 बच्चों की जान चुकी है। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मंत्री बनने के बाद बिहार पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह तक BJP नेताओं का स्वागत समारोह नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर, हैं।
बिहार में चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला नहीं रुका रहा है। तजा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 22 दिनों में अब तक 63 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से लगातार बच्चों की मौत हो रही है। इसके चलते अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर नजर बनाई है। सीएम नीतीश ने भी तत्काल बचाव की करते हुए डॉक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इस बुखार का सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर में हुआ है।
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई नीतीश सरकार अब एक्शन में आ गई है। देर रात राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया। कानून-व्यवस्था को ठीक करने की कवायद के तहत बिहार ,में 17 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। जितेंद्र कुमार को ADG (मुख्यालय) बनाया गया है, तो एनएच खान की तैनाती IG (मुख्यालय) के तौर पर हुई है।
Highlights
बिहार की राजधानी पटना में गर्मी ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जिसके चलते 19 जून तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज मंत्री बनने के बाद बिहार पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह तक BJP नेताओं का स्वागत समारोह नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर हैं।
पश्चिम बंगाल के बाद पूरे देश के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच बिहार के डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।
बिहार में चमकी बुखार से मौतों का सिलसिला नहीं रुका रहा है। तजा जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 22 दिनों में अब तक 63 बच्चों की मौत हो चुकी है।
आज पीएम मोदी अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होगी। जिसमें कई राज्यों के सीएम शामिल होंगे। इस दौरान बिहार के सीएम तीश कुमार भी बैठक में हिस्सा लेंगे।
बिहार से मुरादाबाद जा रही कार बाराबंकी में खड़े ट्रक में घुस गई। जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।