Lucknow News: मुख्तार अंसारी गैंग के शार्पशूटर 50 साल के अनुज कनौजिया को शनिवार रात जमशेदपुर में पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। यह जानकारी यूपीएसटीएफ ने दी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गोरखपुर यूनिट और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) डीके शाही भी घायल हो गए।

2.5 लाख रुपये का कुख्यात पर था इनाम

रिपोर्ट के अनुसार पांच साल से फरार चल रहे कनौजिया पर हत्या, जबरन वसूली, जमीन हड़पने और हथियारों की तस्करी समेत 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाल ही में उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले पर इनाम की राशि 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी है।

अतिरिक्त डीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा, “जमशेदपुर में कनौजिया की गतिविधि के बारे में स्पेशल खुफिया जानकारी के आधार पर ये अभियान शुरू किया गया था। जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो कनौजिया ने लगभग 20 राउंड फायरिंग की और भागने की कोशिश में एक बम भी फेंका।”

यह भी पढ़ें – Delhi News: दिल्ली पुलिस ने लाइव एनकाउंटर में 4 बदमाशों को दबोचा, Viral हो रहा CCTV फुटेज

उन्होंने कहा, ” हमले के कारण सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसके बाद दोनों तरफ से भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान डीएसपी डीके शाही के कंधे में गोली लग गई, लेकिन उन्होंने अभियान का नेतृत्व करना जारी रखा। आखिरकार, कनौजिया को कई गोलियां लगने के बाद मार गिराया गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए

मुठभेड़ के बाद, पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल, बड़ी मात्रा में कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अब उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में संभावित सुराग के लिए मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Punjab News: एनकाउंटर में घायल हुआ बंबीहा गैंग का सदस्य, ड्रग्स तस्करी की सूचना पर पुलिस का एक्शन

रिपोर्ट में बताया गया कि मऊ के चिरैयाकोट के बहलोलपुर गांव के निवासी कनौजिया का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वो मुख्तार अंसारी गिरोह के सबसे खूंखार गुर्गों में से एक था। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड कई जिलों में फैला हुआ है, जिसमें मऊ के कोतवाली थाने में उसके खिलाफ छह मामले, रानी की सराय में पांच, दक्षिण टोला में दो और चिरैयाकोट में तीन मामले दर्ज हैं, इसके अलावा गाजीपुर और आजमगढ़ में भी कई मामले दर्ज हैं।

परिवार के सदस्यों पर भी कार्रवाई

हाल के वर्षों में पुलिस ने कनौजिया और उसके साथियों पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्यव्यापी माफिया विरोधी अभियान के तहत अधिकारियों ने आजमगढ़ में उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया, जबकि उसके परिवार के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।