Tik Tok Video, Madhya Pradesh Police: लोगों में टिक-टॉक वीडियो बनाने का क्रेज किसी से छुपा नहीं है। लेकिन इस शौक के चक्कर में कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना, नियम- कानून को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से आया है, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो युवक हाथ में पिस्टल लेकर बाइक चलाते हुए देखे जा रहे हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के निवासी राहुल और कन्हैया एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे दोनों बाइक चलाते समय पिस्टल लहराते हुए देखे गए थे। दोनों युवकों का कहना था कि उन्होंने अपना टिक-टॉक वीडियो इसलिए बनाया था ताकि उनको लाइक और कमेंट्स मिल सके। युवक वीडियो के जरिये फेमस होना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 25 हजार रूपये में एक पिस्टल खरीदी और इसको लहराते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Hindi News Today, 20 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने किया गिरफ्तार: मंदसौर जिले के एसपी ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से एक अवैध पिस्टल -कारतूस जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि विशेष साइबर टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखती है। हम बच्चों के माता-पिता से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से रोकें, बच्चों से अनुरोध है कि वे भी ऐसा करने से परहेज करें।

ऐसे हुआ खुलासा: मल्हारगढ़ पुलिस के मुताबिक, महू-नीमच राजमार्ग पर दो युवकों ने बाइक पर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो बनाया और उसे टिक-टॉक ऐप पर डाल दिया था। पुलिस ने जब यह वीडियो देखा जांच में पाया कि वीडियो वाली जगह महू-नीमच राजमार्ग पर ही सूंठोद के पास की है। जिसके बाद बारीकी से जब वीडियो को देखा गया तो पिस्टल लहराते लड़के के हाथ में राहुल नाम लिखा हुआ दिखा। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।