मध्य प्रदेश से सामने आई एक अजीबोगरीब घटना में एक शख्स फेसबुक पर मां की तस्वीर साझा करने के चलते सलाखों के पीछे पहुंच गया। यह थोड़ा सा हैरान करने वाला मामला है, लेकिन जिस शख्स ने अपनी मां के साथ अपनी फोटो शेयर की थी; असलियत में वह एक चोर है और उसने बीते दिनों ही एक चोरी को अंजाम दिया था। अब यह चोर अपने बुरे काम की सजा जेल में भुगत रहा है। पुलिस ने चोर के पास कई और फोन भी बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में संजय नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका फोन इंदौर के बाणगंगा इलाके से चोरी हो गया है। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने फोन चोरी का मामला दर्ज किया था। जब पुलिस ने शिकायतकर्ता के फोन को ट्रेस करना शुरू किया, तो उन्हें एक जानकारी मिली।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी किये गए फोन से फेसबुक पर एक फोटो साझा की गई थी। पुलिस फोन की लोकेशन और आईपी एड्रेस की मदद से उस ठिकाने तक पहुंच गई। जांच में सामने आई लोकेशन पर आसपास के लोगों से तस्वीर में दिख रही महिला के ठिकाने के बारे में पूछताछ की, जिसमें अंततः पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
महिला से मुलाकात के बाद चोरी के फोन से अपनी मां की तस्वीर पोस्ट करने वाले जफर नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने उन्हें जानकारी दी कि उनके फेसबुक अकाउंट से एक युवक ने महिला के साथ तस्वीर शेयर की थी। पुलिस ने पाया कि जफर नाम के युवक ने अपनी मां के साथ ली गई फोटो को शिकायतकर्ता के ही अकाउंट से पोस्ट कर दी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जफर ने जिस फोन को चोरी किया था, उसी में इंस्टाल फेसबुक आईडी से नाम व जानकारी बदले बिना अनजाने में अपनी मां के साथ खींची गई तस्वीर डाल दी थी। इसी एक गलती के चलते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के दो और फोन भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है।