मध्य प्रदेश पुलिस ने 24 जुलाई रविवार शाम को रायसेन जिले के ओबैदुल्लागंज शहर के एक कॉलेज के छात्र निशांक राठौर की रेलवे ट्रैक के पास शव मिला था। पुलिस इसे सुसाइड केस बता रही है लेकिन मृतक के पिता को अपने बेटे के मोबाइल से एक व्हाट्सएप मैसेज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, जिसमें लिखा गया था, ‘आपका बेटा बहादुर निकला।’
सिर तन से जुदा का आया मैसेज
निशांक के पिता को भेजे गए इसी मैसेज में आगे लिखा गया कि “गुस्ताख-ए-नबी की एक सज़ा, सर तन से जुदा यानी पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने वालों के लिए सिर काटना ही एकमात्र सजा है।” नर्मदापुरम जिले के निवासी रविवार शाम 5.44 बजे पीड़िता के पिता उमा शंकर राठौर को संदेश मिला। इसे पढ़ने के बाद, उन्होंने अपने बेटे निशांक राठौर की तलाश शुरू की। निशांक भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज में तीसरे वर्ष का छात्र था।
लापता बेटा रेलवे ट्रैक पर मृत मिला
पिता के मुताबिक, निशांक अपने कमरे से गायब था। निशांक की बहन ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन से मिलने गया था। उसी दिन बाद में शाम के समय ओबैदुल्लागंज में रेलवे ट्रैक पर निशांत का शव मिला। निशांत का पोस्टमॉर्टम सोमवार दोपहर एम्स भोपाल में किया गया और नर्मदापुरम रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपिका सूरी के अनुसार मौत का कारण युवक का चलती ट्रेन से टकराना था।
आईजी सूरी ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए कहा “हमने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता लगाया है। वह भोपाल में अपने कमरे से निकला था और शाम 5.09 बजे उन्हें एक पेट्रोल पंप पर देखा गया था, तब उसके साथ कोई और नहीं था। पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि चलती ट्रेन के सामने आने के कारण उसकी मौत हुई थी।”
पीड़ित के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया टेक्स्ट
निशांक के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी उनके पिता को भेजे गए मैसेज के साथ अपडेट किया गया था। निशांक के पिता के मुताबिक, हर समय वह अकेला रहता था। जबकि रायसेन पुलिस ने बताया है कि हम अभी भी इस केस में जांच कर रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि उसने खुद ऐसा किया या कोई और उसका फोन इस्तेमाल कर रहा था।
शव के पास बरामद हुआ था मोबाइल
ओबैदुल्लागंज शहर के एक कॉलेज के छात्र निशांक की मौत के मामले में एमपी के रायसेन जिले के बरकेड़ा थाने में मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को निशांक का फोन भी उसी जगह से बरामद हुआ है जहां उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था।
