यूपी के हापुड़ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुई गोलीबारी से कुछ घंटे पहले कथित शूटर सचिन शर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में ओवैसी को भाषण देते हुए सुना जा सकता है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का भी जिक्र है। वहीं, सचिन की कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी सामने आई हैं लेकिन पार्टी ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

दादरी के दुर्यई गांव का रहने वाला सचिन शर्मा (25) गाजियाबाद के रॉयल कॉलेज से एलएलएम का छात्र है और मेरठ के एक कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट है। सचिन (Sachin Sharma) के पिता इलाके की फैक्ट्रियों में लेबर कॉन्ट्रैक्टर हैं जो मजदूरों का हिसाब-किताब रखने का का काम करते हैं। साथ ही सचिन के दुर्यई स्थित घर की छत पर तिरंगे के नीचे भाजपा का झंडा फहराया गया है।

सचिन के रिश्तेदार अमित शर्मा ने मामले पर बात करते हुए बताया कि – अक्सर वह (सचिन) धर्म को लेकर बात करता रहता था। साथ ही चुनाव के प्रचार कार्यक्रमों में कही बातों से नाराज रहता था। हालांकि, रिश्तेदारों का मानना कि वह इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते थे और परिजनों को यह भी पता नहीं है कि उसे बंदूक कहां से मिली?

दूसरी तरफ, सांसद ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर गोलीबारी की घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि सचिन शर्मा ने पूछताछ में पुलिस जांचकर्ताओं को बताया कि “वह ओवैसी के धर्म संबंधी भाषणों से गुस्से में था।” सचिन को हापुड़ जिले के छिजारसी टोल प्लाजा के पास से पकड़ा गया और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। इसके अलावा घटना में शामिल दूसरे कथित साथी शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

हालांकि, गोलीबारी कांड में पकड़ा गया सचिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। वह अक्सर धर्म, राजनीति व इतिहास से जुड़ी बातों को फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट करता रहता था। उदहारण के तौर पर उसने साल 2019 में 10 दिसंबर को किये गए पोस्ट में एक बॉलीवुड फिल्म में राजा सूरज मल के चित्रण से हिन्दू धर्म के लोगों का अपमान किए जाने के बारे में उल्लेख किया है।

इसके अलावा सचिन ने 15 सितंबर 2019 को एक शिकायत रुपी पोस्ट कर बतलाया था कि – समाज में हिंदुओं के भीतर एकता की कमी है, जिसके चलते कुछ समस्याओं ने जन्म ले लिया है। इसी पोस्ट में सचिन ने लिखा कि वह धर्म के लिए अपने “प्राणों को न्योछावर” करने के लिए भी तैयार हैं। सचिन ने 16 फरवरी 2019 को की गई एक फेसबुक पोस्ट में सचिन ने प्रधानमंत्री (PM Modi) से अनुरोध किया था कि उन्हें भारतीय सैनिकों का बदला लेने के लिए शरीर पर आरडीएक्स बांध कर पाकिस्तान भेजा जाए।

वहीं कुछ पोस्ट में सचिन शर्मा को भाजपा (BJP) के एक सांसद सहित कुछ नेताओं के साथ भी फोटो में देखा जा सकता है। साथ ही जुलाई, 2019 की एक पोस्ट में कथित तौर पर भाजपा की सदस्यता पर्ची भी दिखती है। हालांकि, पार्टी की स्थानीय इकाई ने सचिन के पार्टी से जुड़े होने से इंकार किया है। साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रमुख राज नागर ने कहा कि “हमें घटना के बारे में पता चला है और उनकी (सचिन शर्मा) कई नेताओं के साथ फोटो भी देखी गई हैं। वह अपने दम पर सक्रिय थे, वह न तो पार्टी के सदस्य है और न ही पदाधिकारी हैं।