झारखंड के गिरिडीह से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, बेटी मोहल्ले के नाबालिग लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। हालांकि उसकी मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था। वह नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी उस लड़के से शादी करे। वह यह अपनी बेटी को कई दफा बता भी चुकी थी मगर फिर भी बेटी ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद शनिवार की रात आरोपी मां ने पिस्टल से बेटी को गोली मार दी। गोली लगने से बेटी की मौके पर मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, बगोदर के हरिजन मुहल्ले में रहने वाली 15 साल की लड़की मोहल्ले में रहने वाले एक नाबालिग लड़के से प्यार करती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी। हालांकि यह रिश्ता उसकी मां को पसंद नहीं था। इससे नाराज होकर मां ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद महिला थाने पहुंच गई और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। हर कोई इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं। फिलहाल आरोपी मां को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने वह पिस्टल भी बरामद कर ली जिससे महिला ने बेटी को गोली मारी थी।
बेटी की हत्या करने के बाद थाने पहुंची महिला
दरअसल, बगोदर के हरिजन मुहल्ले में एक अल्पसंख्यक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप लड़की की मां पर लगा है। बेटी को गोली मारने के बाद महिला थाने पहुंच गई और बेटी की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। वहीं मृतका के पिता ने बेटी की हत्या करने वाली मां के खिलाफ बगोदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने पत्नी को हत्या का आरोपी बनाया है।
मामले में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मां उसकी शादी कहीं और कराना चाहती थी। हालांकि लड़की किसी भी हाल में उस लड़के से ही शादी करना चाहती थी। इसी कारण मां ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस बात का अभी पता लगा रही है कि महिला के पास पिस्टल कहां से आई। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।