अमेरिका से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक मां अपने नवजात बच्चे को चालू ओवन में रखकर भूल गई। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शरीर पर जले के निशान मिले हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, अमेरिका के मिजूरी में एक मां ने अपने बच्चे को सुलाने के लिए उसे पालने के बजाय गलती से ‘ओवन’ में रख गिया। जिस कारण बच्चे की मौत हो गई। ओवन का इस्तेमाल खाना बनाने या गर्म करने के लिए किया जाता है। मामले की जानकारी एक अधिकारी ने दी।

मां पर लगा ये आरोप

कंसास सिटी की मारियाह थॉमस पर अपने बच्चे को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस को शुक्रवार दोपहर को एक शिशु के सांस नहीं लेने की जानकारी मिली थी। इस घटना के संभावित कारण संबंधी अदालती बयान में कहा गया है कि बच्चे के शरीर पर जलने के निशान थे और उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चे को गलती से पालने के बजाय ओवन में रखा

बयान में कहा गया है कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को एक गवाह ने बताया कि मां ने ‘‘बच्चे को सुलाने के लिए पालने के बजाय गलती से ओवन में रख दिया।’’ बयान में यह नहीं बताया गया कि इस प्रकार की गलती कैसे हुई।

जैक्सन काउंटी में अभियोजन पक्ष के वकील जीन पीटर्स बेकर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह काफी त्रासदीपूर्ण घटना हैं और हम एक अनमोल जीवन के खोने से दुखी हैं। हमें भरोसा है कि आपराधिक न्याय प्रणाली इस भयानक घटना को लेकर उचित कार्रवाई करेगी।’’

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की जेल में कैदी की इलाज के दौरान मौत

सुलतानपुर के जिला कारागार में एक सजायाफ्ता कैदी की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। कारागार अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि अमेठी जिले के मुसाफिरखाना का निवासी तौफीक (77) हत्या के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद से सुलतानपुर के जिला कारागार में बंद था और लंबे समय से सांस की बीमारी से ग्रस्त था। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर कोतवाल श्रीराम पांडे ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।