गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में कथित मुख्य शूटर प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी व दो अन्य की गिरफ्तारी के बाद नई जानकारी सामने आई है। पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा किया है कि प्रियव्रत उर्फ ​​फौजी को हथियारों की खेप पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए मिली थी। इस खेप में आठ ग्रेनेड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, नौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और एक एके-47 शामिल थे।

गोल्डी बराड़ ने दिया था कॉन्ट्रैक्ट: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रियव्रत को कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अप्रैल में काम पर रखा था और उसने करीब 4 लाख रुपये लिए थे। प्रियव्रत ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह सोनीपत में दर्ज एक हत्या के मामले में फरारी काट रहा था, तभी उसके एक पुराने सहयोगी मोनू डागर ने उससे संपर्क किया था। वहीं, गोल्डी बराड़ ने एक अन्य शूटर शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद डागर से संपर्क साधा था।

आर्मी स्कूल में पढ़ा प्रियव्रत उर्फ फौजी: इस हत्या के मामले में गोल्डी ने प्रियव्रत से एक एप के जरिए बात की और मूसेवाला को मारने के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी। साथ ही गोल्डी बराड़ ने कहा था कि वह इस काम के लिए हथियार, अन्य शूटर और रहने-खाने का इंतजाम देखेगा। पुलिस ने कहा कि प्रियव्रत उर्फ फौजी ने पुणे के एक आर्मी स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन बाद में वह ड्रग्स का आदी हो गया और फिर अपराध की दुनिया में आ गया।

सिद्धू की गतिविधियों पर थी नजर: एक अधिकारी ने कहा कि प्रियव्रत ने खुलासा किया कि वह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में पंजाब गया था और एक गांव में पांच हजार रुपये महीने के किराए के मकान में रहता था। इसके अलावा, उसने मूसेवाला के घर के बाहर कुछ गुर्गों को भी लगा रखा था जो सिद्धू की निगरानी कर रहे थे। यहीं नहीं प्रियव्रत के गुर्गों ने सिंगर मूसेवाला के सुरक्षा गार्डों से भी बातचीत की थी।

27 मई को शूटर नहीं थे तैयार: प्रियव्रत ने दावा किया कि एक बार 27 मई को मूसेवाला अपनी एसयूवी में बिना सुरक्षा कर्मियों के अपने घर से निकले थे, लेकिन उस वक्त शूटर तैयार नहीं थे। उस दिन दूसरे शूटर कशिश ने दो अन्य लोगों के साथ एसयूवी का पीछा भी किया, लेकिन मूसेवाला एक कोर्ट में दाखिल हुए और बाद में एक अलग कार में चले गए थे। हालांकि, दो दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब भी सिद्धू के साथ केवल उनके दो दोस्त थे, वह कोई सुरक्षा गार्ड लेकर नहीं गए थे।