केरल के न्यूज चैनलों पर एक शख्स मोनसन मावुंकल चर्चा में है। बार-बार इस शख्स से जुड़ी खबरें केरल की मीडिया में सामने आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कौन है मोनसन मावुंकल?

दरअसल केरल में ये शख्स इस बात के लिए पॉपुलर है कि उसके पास दुर्लभ प्राचीन वस्तुओं का एक संग्रह है। उसकी ओर से दावा किया जाता रहा है कि इस प्राचीन संग्रह में कपड़ों का एक टुकड़ा है जो यीशु ने पहना था, एक प्याला है, जिसे पैगंबर मोहम्मद ने इस्तेमाल किया था और टीपू सुल्तान का सिंहासन भी है।

लेकिन अब इन प्राचीन वस्तुओं की प्रामाणिकता सवालों के घेरे में है, क्योंकि मोनसन मावुंकल नाम के इस शख्स को केरल अपराध शाखा ने रविवार, 26 सितंबर को अलाप्पुझा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आरोप है कि उसने 6 लोगों के साथ 10 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है। उस पर कुल 24 करोड़ रुपए ठगने के आरोप लगे हैं।

मोनसन मावुंकल कुछ साल पहले कोच्चि में रहने आया था और उसने अपने किराए के घर को प्राचीन वस्तुओं के संग्रहालय में बदल दिया था। उसके संग्रहालय में बड़े-बड़े लोग आते हैं लेकिन अब जब उस पर आरोप लगे हैं तो उसकी सबसे ज्यादा तस्वीर पूर्व पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा के साथ पोज देते हुए सामने आई है।

मोनसन मावुंकल को बड़े लोगों के साथ फोटो खिंचाना बहुत पसंद था और उसकी फोटो अभिनेता मोहनलाल, कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन, वर्तमान मंत्री रोशी ऑगस्टीन और अहमद देवरकोविल, पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण गुगुलोथ और पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक एस सुरेंद्रन के साथ भी है।

मोनसन मावुंकल इंटरनेट पर खुद को एक उदार, शांतिदूत, शिक्षाविद और प्रेरक वक्ता के रूप में दर्शाता है। वह डॉन की तरह लुक रखता है और बॉडीगार्ड्स भी रखता है। मजे की बात ये है कि जब उसकी गिरफ्तारी हुई तो उसके बॉडीगार्ड्स के पास जो हथियार निकले, वो चाइनीज खिलौने थे, जो असली गन की तरह दिखाई देते थे।

उसके खिलाफ जो शिकायत मिली है, उसके मुताबिक मोनसन मावुंकल ने खुद को एक हीरा व्यापारी और प्राचीन वस्तुओं के डीलर के रूप में प्रिजेंट किया। इसके बाद मावुंकल ने उनसे करोड़ों रुपए उधार लिए। इस तरह कुल 10 करोड़ रुपए मावुंकल को दिए गए। लेकिन बाद में मावुंकल ने ये पैसा नहीं लौटाया।

मोनसन मावुंकल के संग्रहालय में ये दावा किया जाता है कि उनके पास लियोनार्डो दा विंची और राजा रवि वर्मा द्वारा बनाई गई पेंटिंग हैं। इसके अलावा उनके पास गीता की एक प्रति जो छत्रपति शिवाजी के पास थी, मूसा की लाठी, त्रावणकोर राजा का सिंहासन, पहला ग्रामोफोन, दुनिया में पहली मुद्रित बाइबिल, सद्दाम हुसैन द्वारा इस्तेमाल की गई कुरान और अन्य चीजें हैं। अब इन सभी चीजों की जांच की जाएगी।