असम के कामरूप जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत को शर्मसार करता है। बताया जा रहा है कि यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें महिला डांसरों को बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में मौजूद करीब 500 लोगों की भीड़ ने महिला डांसरों को घेर लिया और कपड़े उतारकर नाचने के लिए कहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, करीब 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कार्यक्रम के आयोजक घटना के बाद से लापता हैं।

पुलिस के मुताबिक, 2 आरोपियों को रविवार (9 जून) को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान शाहरुख खान और सुबहान खान के रूप में हुई है। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई मंडली ने आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह कार्यक्रम छायगांव थाना एरिया के अंतर्गत एक गांव में हुआ था।

National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

डांसर्स की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने महिला डांसर्स को घेर लिया और उनसे कपड़े उतारकर नाचने की डिमांड कर दी। इस दौरान डांसर्स कार्यक्रम में से किसी तरह भागीं। आरोप है कि भीड़ ने उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयोजकों ने इस कार्यक्रम के टिकट काफी महंगे दाम पर बेचे थे। साथ ही, दर्शकों को बताया था कि डांसर्स का ग्रुप पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से आ रहा है, जो शुक्रवार को कपड़े उतारकर भी डांस करेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।