बच्चा चोर गैंग के शक में निर्दोष लोगों की पिटाई की कई खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चा चोरी के शक में चार युवकों को जमकर पीटा गया। घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के मंदारी मऊ रोड की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बमुश्किल चारों की जान बच पाई।
पहले जमकर पीटा, फिर कपड़े फाड़ेः इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों युवकों पर भीड़ किस तरह टूट पड़ी। चारों को काफी देर तक पीटा गया। इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। पीड़ित युवक छोड़ देने की गुहार लगाते रहे लेकिन वहां सुनने वाला कोई नहीं था।
सोशल मीडिया से फैल रही अफवाहः सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की अफवाह सामने आते ही लोगों ने अजनबियों को संदेह की नजर से देखना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई भड़काऊ मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसके चलते मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी हफ्ते आगरा के जगदीशपुरा में अपने परिचित से मिलने आई एक युवती ने अपने साथ छेड़छाड़ का विरोध किया। इस पर युवती के साथ मारपीट की गई, जब उसने बचकर भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीट दिया।
[bc_video video_id=”6061361817001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुलिस वीडियो से कर रही आरोपियों की पहचानः आगरा पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसी घटनाओं के वीडियो खंगाल रही है ताकि आरोपियों को चिह्नित किया जा सके। बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में भी फ्रेंडशिप डे मनाकर लौट रहे कुछ कार सवार युवकों को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में जमकर पीट दिया था।