Delhi Crime: दक्षिणपूर्वी दिल्ली में एक महिला समेत पांच लोगों ने 10 साल की एक लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में मीडिया को बताया। डीसीपी (दक्षिणपूर्वी दिल्ली) राजेश देव ने कहा कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में POCSO अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। इस केस में चार पुरुषों और एक महिला पर मामला दर्ज किया गया है।
पहले आरोपी महिला की बेटी भी करवा चुकी है POCSO के तहत मामला
डीसीपी राजेश देव ने कहा, “आरोपी महिला की बेटी ने पहले वर्तमान पीड़िता के रिश्तेदारों के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज करवाया था… वे आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।” पुलिस ने कहा कि डॉक्टर्स के मुताबिक पीड़िता पूरी तरह से ठीक है, वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच और छापेमारी जारी है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में दोनों परिवारों और उनके पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के दिल दहलाने वाले आंकड़े
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े दिल दहलाने वाले हैं। बीते साल 30 अगस्त को सार्वजनिक हुई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में दिल्ली के आंकड़े डराने वाले थे। दिल्ली में साल 2021 में यौन शोषण, ऑनलाइन धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए, महिलाओं के लिए तो राजधानी को सबसे असुरक्षित करार दिया गया। दिल्ली में हर दिन दो नाबालिग लड़कियों का रेप हुआ।
2020 के मुकाबले 2021 में 40 फीसदी बढ़ा महिलाओं से खिलाफ अपराध
उसी रिपोर्ट में एक और आंकड़ा सामने आया कि साल 2021 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 केस दर्ज हुए। 2020 की तुलना में इस अपराध में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पतियों द्वारा क्रूरता के 4674 मामले, बच्चियों के साथ बलात्कार के 833 और अपहरण के 3948 मामले दर्ज किए गए। पॉक्सो की धारा में 1357 केस दर्ज हुए थे।