कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों का एक बार फिर से कहर देखने को मिला है। यहां तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने यूपी के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम मुकेश बताया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, मृतक यूपी से मजदूरी करने कश्मीर आया था। आतंकियों ने उसे अपना निशाना बनाया। गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना से आस-पास के लोग दहशत में है।

24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक शख्स की हत्या कर दी। अधिकारियों ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई। यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है।

इससे पहले पुलिस अधिकारी को मारी गई थी गोली

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। निरीक्षक मसरूर अहमद वानी को उस समय तीन गोली मारी गईं जब वह ईदगाह मैदान में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। अभी इस घटना को एक दिन बीता नहीं था कि आतंकियों ने यूपी के शख्स को गोली मार दी।

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश रविवार रात को विफल कर दी गई। सोमवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाश अभियान जारी है।