मेघालय हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी तक उसके सुसाइड करने की वजह का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक अतिरिक्त न्यायाधीश का हाउस गार्ड था। उसने बुधवार को कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। इस मामले की जानकारी पुलिस ने दी।

ड्यूटी पर तैनात था गार्ड

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे लाबान थाना क्षेत्र में न्यायमूर्ति विश्वदीप भट्टाचार्जी के आवास पर हुई। जहां 46 साल का सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलांग सिविल अस्पताल ले गई। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। अस्पताल में मौजूद परिवार के सदस्यों ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वह अवसाद से ग्रस्त था।

नहीं बरामद हुआ कोई सुसाइड नोट

दरअसल, बुधवार सुबह गार्ड का शव मिला। उसके शरीर पर गोली लगी थी। मामले में एसपी सिल्वेस्टर नोंगटंगर ने कहा कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना की खबर फैसले की इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर गार्ड ने यह क्यों उठाया?

बिहार में लोजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सैलून में हुई वारदात

बिहार के गया में लोजपा (LJP) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दिनदहाड़े उस वक्त हुई जब नेता सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। हादसे से इलाके में दहशत फैल गई। घटना आमस थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से जीटी रोड पर जाम लग गया। लोजपा नेता का नाम मो.अनवर अली खान है। वे बुधवार को एक सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर अनवर अली खान को गोलियों से भून दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।