Meerut Navy Officer Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में मुख्य आरोपी सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

हत्या की मास्टरमाइंड मुस्कान ही थी

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हत्या की मास्टरमाइंड मुस्कान ही थी। उसने ही साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की। फिर शव के तीन टुकड़े कर उन्हें प्लाटिक के ड्रम में डालकर सीमेंट की घोल से जमा दिया।

यह भी पढ़ें – परिवार के खिलाफ जाकर शादी, पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से आया था मेरठ, दिल दुखा रही हत्याकांड की Inside Story

बताया जाता है कि मुस्कान सौरभ से तलाक लेना चाहती थी लेकिन सौरभ इस चीज के लिए तैयार नहीं था। इस कारण उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई। नवंबर 2024 में ही उसे मारने की कोशिश की गई थी लेकिन मुस्कान असफल रही। हालांकि, 4 मार्च को उसे इस काम में कामयाबी मिल गई।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को खाने में नशीली गोलियां दी। उसे खाकर जब वो बेहोश हो गया तो मुस्कान ने साहिल का हाथ पकड़कर सौरभ के सीने में चिकन काटने वाले चाकू से वार कर दिया।

हत्या के बाद वेकेशन पर निकल गए दोनों

चाकू की वार से मौत होने के बाद उन्होंने सौरभ की गर्दन और हथेलियां काट दीं और शव के टुकड़ों को प्लाटिक में पैक करके ड्रम में डाल दिया। फिर उसके ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया। हत्या के बाद वे दोनों मनाली, कसोल और शिमला घूमने निकल गए।

रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने शव वाले ड्रम को घर में ही छिपा दिया था। लौटने के बाद इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान ने अपनी मां से घटना का जिक्र किया। मां ने पुलिस को सूचना दे दी। दरअसल, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें – पति की हत्या कर लाश को ड्रम में डाल ऊपर से भर दिया सीमेंट, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत, ऐसे खुला राज

हालांकि, वे पैसे निकालने में असफल रहे। ऐसे में मुस्कान ने अपनी मां से पैसे मांगे। मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने मारे घबराहट में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। बेटी की बातें सुनकर मां सन्न रह गई और उसने बिना देर किए पुलिस को सूचना दे दी।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्कान को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार सूचना पाकर पुलिस जब क्राइमसीन पर पहुंची तो घर के अंदर रखा सीमेंट से भरा ड्रम देखकर चौंक गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुला तब जैसे तैसे उसको काटकर बड़ी मुश्किल से सौरभ के शव के अवशेष निकाले गए और उसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग और घरेलू विवाद है। मुस्कान और सौरभ जिन्होंने खुद भी लव मैरेज की थी की आपस में नहीं बन रही थी। मुस्कान सौरभ से अलग होना चाहती थी।